Bihar Election: 'विधायक होकर क्या कर लोगे..' निरहुआ ने खेसारी पर साधा निशाना, मनोज तिवारी, रवि किशन पर किया था कमेंट

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के बीजेपी सांसदों पर लगाए आरोपों के बाद निरहुआ ने पलटवार किया है. निरहुआ ने कहा कि सांसद होकर उन्होंने अपना काम किया और खेसारी को 'कुएं का मेंढक' बताते हुए उन पर तंज कसा.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 05:47 PM • 31 Oct 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब नेता बने खेसारी लाल यादव इन दिनों काफी चर्चा में हैं. खेसारी इस बार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बीजेपी सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर तंज कसते हुए कहा था कि ये तीनों सांसद होकर भी अपने क्षेत्रों में कोई खास काम नहीं कर पाए.

Read more!

अब इस बयान पर निरहुआ का जवाब आया है. उन्होंने यूट्युब पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, “जब खेसारी लाल यादव कह रहे हैं कि मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ ने कुछ नहीं किया, तो सवाल ये उठता है कि आप विधायक होकर क्या कर लोगे? जो इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं कि विधायक बनते ही धरती पलट देंगे आखिर कर क्या लेंगे?”

पूरे ईमानदारी से किया काम 

निरहुआ ने आगे कहा कि जब उन्हें और बाकी कलाकारों को सांसद बनने की जिम्मेदारी मिली तो उन्होंने अपने-अपने काम पूरे ईमानदारी से किए. इतना ही नहीं निरहुआ ने खेसारी पर तंज कसते हुए कहा, “आपको शायद हमारे काम इसलिए नहीं दिखे, क्योंकि आप एक कुएं के मेंढक हैं.”

इतना ही नहीं, निरहुआ ने उसी यूट्यूब के इंटरव्यू में सलमान खान के एक मशहूर डायलॉग से भी खेसारी को जवाब दिया. निरहुआ कहते हैं, “इनको मैं मात्र एक ही बात कहना चाहूंगा, ‘बाप को मत सिखा बेटा कैसे पैदा किया जाता है.’

क्या है मामला

दरअसल मनोज तिवारी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं, जबकि निरहुआ आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं. तीनों ही बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव पहली बार राजनीति में उतरे हैं और इस बार वे आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पहले खबर थी कि खेसारी अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने की सोच रहे थे, लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें ही टिकट दे दिया. अब देखना यह होगा कि बड़े पर्दे के इस स्टार को राजनीति के मैदान में जनता कितना प्यार देती है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 C-Voter Survey: नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव या प्रशांत किशोर...कौन हैं बतौर CM पहली पसंद? जानें

    follow google news