live blog active
लाइव

Bihar Election Phase 2 Live Updates: करगहर सीट पर रितेश पांडे ने लगाया स्लो वोटिंग का आरोप, जानें हॉट सीटों के पल-पल का अपडेट

Bihar Election Phase 2 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी 11 नवंबर को शुरू हो गई है. 122 सीटों में 4 सीटें चनपटिया, कटिहार, करगहर और काराकाट हॉट सीटों पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसी बीच करगहर सीट पर रितेश पांडे ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पल-पल के अपडेट्स और मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां बने रहिए.

Bihar Election 2025 Phase 2 Live Updates
Bihar Election 2025 Phase 2 Live Updates

सौरव कुमार

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 11 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज राज्य के 20 जिलों के 122 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इन्हीं सीटों में से 4 सीट चनपटिया, कटिहार, करगहर और काराकाट पर भी वोटिंग होनी है. इन 4 सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है और उम्मीदवारों की वजह से यह हॉट सीट भी बना हुआ है. 

Read more!

चनपटिया से इस बार मैदान में मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप है, जो कि जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. चुनावी रण में मनीष का सामना एनडीए के उमाकांत सिंह और महागठबंधन के अभिषेक रंजन के साथ होने वाला है. वहीं करगहर सीट से भी जन सुराज उम्मीदवार रितेश पांडे ने इसे हॉट सीट बना दिया है. रितेश पांडेय का मुकाबला वशिष्ठ सिंह और संतोष मिश्र के साथ है.

काराकाट सीट पर इस बार भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही है. ज्योति सिंह की वजह से इस सीट की खूब चर्चा हो रही है और उनके सामने एनडीए के महाबली सिंह उम्मीदवार है. वहीं कटिहार सीट पर चर्चा होने के पीछे की वजह एनडीए उम्मीदवार है. एनडीए ने यहां से पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है और उनके सामने महागठबंधन के सौरभ अग्रवाल और जनसुराज के गाजी शारिक है.

4 हॉट सीटों में 9 बजे तक चनपटिया सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग 14.76 प्रतिशत हुई है. वहीं काराकाट सीट पर 14.20%, करगहर सीट पर 14.20% और कटिहार सीट पर 12.94% मतदान हुआ है.

पहले चरण में हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग

आपको बता दें कि 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग हुई थी और तब 65 प्रतिशत से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी. इसी के आधार पर यह कयास लगाए जा रहे है कि दूसरे चरण में भी वहीं स्थिति रहेगी.

फिलहाल इन 4 हॉट सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए.

  • 11:04 AM • 11 Nov 2025

    Kargahar Vidhan Sabha Seat Chunav Live Update: करगहर सीट पर कैसे हुआ हंगामा?

    LIVE Kargahar Assembly Election 2025 : जन सुराज प्रत्याशी रितेश पांडे की सीट पर वोटिंग के दौरान मचा बवाल. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा सच कि आखिर क्यों हुआ हंगामा? देखें वीडियो.

     

  • 10:40 AM • 11 Nov 2025

    LIVE Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: तारकिशोर प्रसाद ने की अपील

    LIVE Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: दूसरे चरण के मतदान के बीच एनडीए उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से की बड़ी अपील. 

     

  • 09:53 AM • 11 Nov 2025

    LIVE Bihar Election Phase 2 Voting: हॉट सीटों पर कितनी हुई वोटिंग?

    LIVE Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में मतदान की प्रक्रिया जारी है. 9 बजे तक इन 4 सीटों पर भारी मतदान देखने को मिला है.

    कटिहार- 12.94 प्रतिशत
    करगहर- 14.20 प्रतिशत
    चनपटिया- 14.76 प्रतिशत
    काराकाट- 14.20 प्रतिशत

  • 09:07 AM • 11 Nov 2025

    LIVE Karaghar Vidhansabha Election: करगहर सीट पर हुआ हंगामा

    Karaghar Assembly Election 2025 LIVE Update: करगहर सीट पर जन सुराज उम्मीदवार रितेश पांडे ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वोटिंग स्लो हो रहा है. देखें वीडियो.
     

     

  • 09:00 AM • 11 Nov 2025

    Karaghar Vidhansabha Election Live Update: जन सुराज के रितेश पांडे ने किया बड़ा दावा

    LIVE Karaghar Assembly Election 2025: करगहर विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी रितेश पांडे ने मतदान के दिन Bihar Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत की..उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव तय है, जनता इस बार दिल से वोट कर रही है.
     

     

  • 08:58 AM • 11 Nov 2025

    LIVE Karaghar Assembly Election 2025: प्रशांत किशोर का सज रहा घर

    LIVE Karaghar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले, रोहतास जिले के कौणार (Konar) गांव में  प्रशांत किशोर के गांव आने से पहले पूरी हुई तैयारी. देखिए वीडियो.

     

  • 08:28 AM • 11 Nov 2025

    Karaghar Assembly Election Voting Live Updates: प्रशांत किशोर के गांव वालों ने ही कर दिया खेल

    Karaghar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में दूसरे चरण के वोटिंग के बीच प्रशांत किशोर के गांव में लोगों ने किया वोट किया. ग्राउंड जीरो पर हमारे संवाददाता ने उनसे बातचीत की है जिस दौरान उन्होंने रोजगार और पलायन को बड़ा मुद्दा बताया है. जनसुराज को लेकर क्या कहा सुनिए.

     

  • 08:01 AM • 11 Nov 2025

    Chanpatia Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: चनपटिया में मनीष कश्यप का क्या हाल?

    LIVE Chanpatia Assembly Election: चनपटिया सीट पर इस बार मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है. आपको बता दें कि ये सीट सीमांचल में के क्षेत्र के अंदर आती है और सीमांचल को कांग्रेस-RJD का गढ़ के तौर देखा जाता है. दैनिक भास्कर यानी DB के सर्वे के अनुसार यहां रुझानों में BJP के उम्मीदवार उमाकांत सिंह ही आगे हैं.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

  • 07:50 AM • 11 Nov 2025

    Bihar Election Phase 2 LIVE Updates: प्रशांत किशोर ने की बड़ी अपील

    LIVE Bihar Election Phase 2: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, 'बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए. बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए. अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए. जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए.'

     

  • 07:41 AM • 11 Nov 2025

    Katihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कही बड़ी बात

    Katihar Assembly Election Updates: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से एनडीए उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि, 'कटिहार के मतदाताओं ने मुझे नवंबर 2005 से आज तक लोगों की सेवा करने का मौका दिया है. डबल इंजन की सरकार राज्य और देश के लिए विकास कर रही है. हम कटिहार की धरती पर विकास कार्य कर रहे हैं और इसने बदलाव किया है. इसलिए, इसका मतदाताओं पर प्रभाव पड़ा है. लोगों के आशीर्वाद से मैं एक बार फिर जीतूंगा और कटिहार के लोगों की सेवा करूंगा.'

     

  • 07:29 AM • 11 Nov 2025

    Katihar Assembly Election Updates: ट्रेन से सुबह-सुबह वोट डालने पहुंच रहे प्रवासी मजदूर

    Katihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव के दूसरे फेज के मतदान के लिए कटिहार में प्रवासी मजदूर सुबह-सुबह ट्रेन से पहुंच रहे है. इस दौरान हमारे संवाददाता ने उनसे बातचीत की. देखिए वीडियो.

     

  • 07:12 AM • 11 Nov 2025

    Karakat Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कही ये बात

    भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा  कि, 'मैं जनता से माफी मांगती हूं क्योंकि मैं कई जगहों पर नहीं पहुंच सकी... मैं जनता से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी सेवा करने का मौका देने के लिए उनका समर्थन करें... जनता ने मुझे विजयी बनाने का मन बना लिया है क्योंकि मुझे उनसे भरपूर समर्थन मिल रहा है...'

     

  • 07:04 AM • 11 Nov 2025

    Bihar Election Phase 2 Live Updates: नीतीश कुमार ने मतदान के लिए अपील की

    LIVE Bihar Election Phase 2 Updates: बिहार चुनाव के दूसरे फेज के वोटिंग के लिए नीतीश कुमार ने जनता से अपील की है.

     

follow google news