बिहार में काउंटिंग से ठीक पहले तेजस्वी के सामने सैकड़ों स्क्रीन पर बैठे ये लोग कौन? 'मिशन सरकार शुरू'!

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले तेजस्वी यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे सैकड़ों स्क्रीन पर पार्टी प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर चर्चा तेज है कि तेजस्वी ने ‘मिशन सरकार’ शुरू कर दिया है.

Tejashwi Yadav Bihar election meeting
तेजस्वी यादव( फाइल फोटो)

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सामने आए लगभग सारे एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत से कहीं ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं राजद इन एग्जिट पोल को नहीं मान रही है और एग्जिट की जगह एग्जैक्ट पोल पर भरोसा होने की बात कह रही है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे लगभग सैंकड़ों लोगों से बातचीत कर रहे हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है तेजस्वी नई सरकार बनाने को तैयार है और वे इसलिए ही मीटिंग कर रहे है. आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.

Read more!

तेजस्वी यादव के पोस्ट में क्या कुछ?

तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल X(पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें कि वे लगभग सैंकड़ों लोगों के साथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े हुए है और उनसे कुछ बात कर रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, 

कल रात्रि पार्टी प्रत्याशियों तथा जिला संगठन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मतगणना संबंधित दिशा-निर्देश एवं काउंटिंग की तैयारियों के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया. लोकतंत्र की जननी बिहार की न्यायप्रिय जनता तथा बिहार व संविधान प्रेमी सभी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता उत्साह, उम्मीद व विश्वास के साथ सतर्क, सचेत, सावधान एवं किसी भी प्रकार के अनुचित असंवैधानिक कार्य से निपटने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम, जागरूक और तैयार है. बिहार और बिहारी लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यहां देखें पोस्ट

तेजस्वी यादव लगातार दिख रहें कॉन्फिडेंट

तेजस्वी यादव ने बीते कल यानी 12 नवंबर को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि, बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इस बार बदलाव होने जा रहा है. साथ ही उन्होंने इस बार 1995 से भी बड़ी जीत का दावा किया है. तेजस्वी यादव के इस कॉन्फिडेंस को देखकर राजनीतिक गलियारों में पारा गर्म है और यह लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

राजद MLC ने दिया बड़ा बयान

काउंटिंग से एक दिन पहले राजद MLC ने एक बड़ा बयान दिया है. राजद MLC सुनील कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर मतगणना में कोई भी गड़बड़ी हुई तो बिहार की सड़कों पर वो होगा जो कभी नहीं हुआ है. उन्होंने साफ कहा कि अधिकारी और रिटर्निंग अफसर ध्यान दें कि कोई गड़बड़ी नहीं हो वरना या तो काउंटिंग सेंटर से उम्मीदवार बाहर आएगा या फिर अधिकारी ही बाहर आएगा.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: Axis My India के एग्जिट पोल में बड़ा उलटफेर, आरजेडी बनने जा रही नंबर वन पार्टी, BJP तीसरे नंबर पर

    follow google news