Axis My India के एग्जिट पोल में बड़ा उलटफेर, आरजेडी बनने जा रही नंबर वन पार्टी, BJP तीसरे नंबर पर

Axis My India Exit Poll Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए को 121-141 सीटों के साथ बढ़त दिख रही है, जबकि महागठबंधन को 98-118 सीटें मिल सकती है.

बिहार चुनाव 2025
बिहार चुनाव 2025
social share
google news

Axis My India Exit Poll Bihar: बिहार में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न हो गया है. इस बार 243 सीटों पर दो चरण में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन के बीच है. हालांकि इस बार मैदान में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी है. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कई अलग अलग एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं.

इसी कड़ी में Axis My India का एग्जिट पोल भी सामने आया है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आरजेडी (RJD) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. आरजेडी को 67 से 76 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 50 से 56 सीटें और जेडीयू (JDU) को 56 से 62 सीटें मिल सकती हैं.

यानी अकेले आरजेडी की सीटें बीजेपी और जेडीयू जैसी प्रमुख एनडीए पार्टियों से ज्यादा रहने की संभावना है. इससे साफ है कि तेजस्वी यादव की पार्टी राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभर रही है. 

यह भी पढ़ें...

इसी एजेंसी के सर्वे के अनुसार एनडीए (NDA) को महागठबंधन के मुकाबले एज मिलता दिख रहा है. 

NDA को कितने सीटें मिल रही है

Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को कुल 121 से 141 सीटों के बीच जीत मिल सकती है.

  • BJP: 50- 56 सीटें
  • JDU: 56- 62 सीटें
  • LJPRV: 11-16 सीटें
  • HAMS: 2- 3 सीटें
  • RLM (उपेंद्र कुशवाहा): 2- 4 सीटें

महागठबंधन को कितनी सीटें 

इस सर्वे के अनुसार महागठबंधन (MGB) को 98 से 118 सीटों के बीच सीटें मिल सकती हैं.

  • RJD: 67- 76 सीटें
  • कांग्रेस: 17- 21 सीटें
  • VIP: 3- 5 सीटें
  • CPI (ML-L): 10- 14 सीटें
  • CPI, CPI(M) और अन्य छोटी पार्टियों को मिलकर 0-1 सीट का अनुमान है.

अन्य दलों का प्रदर्शन

  • JSP: 0- 2 सीटें
  • AIMIM: 0- 2 सीटें
  • अन्य (Others): 1 – 5 सीटें

वोट प्रतिशत भी जान लीजिए 

एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार इस बार बिहार में NDA को मामूली बढ़त मिलती नजर आ रही है. इस पोल के अनुसार NDA को 43% वोट शेयर, महागठबंधन यानी MGB को 41% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि जन सुराज पार्टी (JSP) को 4% और अन्य दलों को 12% वोट मिल सकते हैं

क्या कहता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल के अनुसार इस बार एनडीए को हल्की बढ़त है लेकिन बहुमत की स्थिति साफ नहीं है. अगर नतीजे इसी तरह आते हैं तो बिहार में फिर से गठबंधन राजनीति का दौर देखने को मिल सकता है. 

2020 की तुलना में बड़ा बदलाव

साल 2020 में एनडीए ने 125 सीटें जीती थीं जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली थीं. इस बार दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: NDA-महागठबंधन में कांटे की टक्कर! Axis My India के एग्जिट पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े!

    follow on google news