बिहार चुनाव में इस बार एक नाम काफी चर्चा में रहा और वो नाम है भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का. खेसारी लाल यादव को इस चुनाव में करारी हार मिली जिसके बाद अब सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने कहा कि 'नेता बनना ही नहीं चाहता था'
ADVERTISEMENT
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने इस बार पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी लेकिन छपरा सीट से उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा. छोटी कुमारी ने खेसारी को लगभग 7 से 8 हजार वोटों से मात दे दिया. इतने जोरदार प्रचार और स्टारडम के बावजूद जब जीत हाथ नहीं लगी तो अब खेसारी के बयानों का सुर भी बदलता दिख रहा है.
प्रचार के दौरान नहीं छोड़ी थी कसर
चुनाव प्रचार के दौरान खेसारी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने लगातार सभाएं कीं विपक्ष पर निशाने साधे और यहां तक कि पवन सिंह व दिनेश लाल यादव जैसे अपने ही इंडस्ट्री के कलाकारों पर भी तीखे वार किए. यहां तक कहा था कि अगर चुनाव न जीतकर दिखाऊं तो मेरा नाम बदल देना.
अब हार के बाद उनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स मज़ाक उड़ाते हुए पूछ रहे हैं, 'तो बताइए, नाम क्या रखें?'
बदल गया खेसारी का अंदाज
हालांकि हार के बाद खेसारी का अंदाज बदला-बदला दिखा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह दिल से सोचने वाले इंसान हैं और राजनीति जैसी जगह पर टिक नहीं सकते.
उन्होंने कहा, 'मैं नेता बनना ही नहीं चाहता था. शुरू से चुनाव के खिलाफ था. सच कहूं तो राजनीति में आना ही नहीं चाहता था. मैं दिमाग से नहीं, दिल से सोचता हूं और दिल से सोचने वाले ऐसे जगह पर नहीं रह सकते.'
चुनावी नतीजे आने के बाद खेसारी ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वह भावुक दिखे. जनता को धन्यवाद देते हुए बोले, 'मैं हमेशा एक बेटे की तरह आपके बीच रहना चाहता हूं और रहूंगा. जीत-हार मायने नहीं रखती. हमने मेहनत की, सपना देखा था वह पूरा नहीं हुआ लेकिन मैं आपका बेटा हमेशा रहूंगा.'
उन्होंने आगे यह भी कहा कि चुनाव उनके लिए कोई बिजनेस नहीं था. जो जीते हैं उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.
अब सोशल मीडिया पर खेसारी का एक और वीडियो वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे और राजनीति उनके बस की बात नहीं है.
फिलहाल, खेसारी की हार के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह राजनीति में आगे बने रहेंगे या फिर पूरी तरह से वापस भोजपुरी इंडस्ट्री में लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Election: प्रशांत किशोर ने इस 7 सीटों पर बिगाड़ दिया खेल, चौंकाने वाले आंकड़े
ADVERTISEMENT

