बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के 243 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि कौन कहां से जीत रहा है. वैसे तो राज्य में कई हॉट सीटें है लेकिन चनपटिया सीट को लेकर जनता में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है. इसके पीछे की वजह भी है जन सुराज के उम्मीदवार मनीष कश्यप. इसी बीच तमाम एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए और आंकड़े बताए. लेकिन DV Research के सीट वाइज एग्जिट पोल जन सुराज के साथ-साथ भाजपा को भी चौंका दिया है. आइए जानते हैं एग्जिट पोल में क्या कुछ सामने आया है.
ADVERTISEMENT
चनपटिया से कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?
चनपटिया सीट पर जीत-हार के एग्जिट पोल से पहले जानिए इस सीट पर कौन-कौन उम्मीदवार है.
- एनडीए- उमाकांत सिंह (बीजेपी)
- महागठबंधन- अभिषेक रंजन (कांग्रेस)
- जन सुराज- मनीष कश्यप
- लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी- विपिन तिवारी
- निर्दलीय- मोहम्मद सोऐब
चनपटिया में इस बार किसकी जीत?
DV Research Bihar Exit Poll 2025 ने बिहार के 243 सीटों पर अपना एग्जिट पोल जारी किया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक मनीष कश्यप चनपटिया सीट से चुनाव जीत रहे हैं और मौजूदा भाजपा विधायक उमाकांत सिंह को इस बार पटखनी देने को तैयार है. माना जा रहा कि मौजूदा विधायक उमाकांत सिंह के बजाय जनता से बढ़-चढ़कर मनीष कश्यप को वोट दिया है. हालांकि यह सिर्फ एग्जिट पोल के नतीजे है और फाइनल रिजल्ट काउंटिंग वाले दिन यानी 14 नवंबर को आएंगे.
2020 में चनपटिया का हाल
पिछले चुनाव यानी 2020 की बात करें तो तब मनीष कश्यप ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्हें महज 9 हजार 239 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 13 हजार 469 वोटों से हरा दिया था.
ADVERTISEMENT

