DV research Bihar exit poll: महुआ सीट पर भाइयों की टक्कर में कौन मारेगा बाजी, तेज प्रताप का क्या होगा? जानें

DV research Bihar exit poll 2025: बिहार चुनाव में लालू परिवार में बिखराव दिखा और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बगावत का रास्ता अपनाया. वे नई पार्टी बनाकर महुआ सीट से मैदान में उतर गए. अब सवाल ये है कि वे बाजी मारेंगे या पुश्तैनी सीट पर जनता पारिवारिक पार्टी के बैनर तेल RJD उम्मीदवार मुकेश रौशन को दोबारा मौका देगी?

तेज प्रताप यादव को लेकर चर्चा हुई तेज
तेज प्रताप यादव(फाइल फोटो)

न्यूज तक डेस्क

follow google news

बिहार चुनाव में इस बार महुआ विधानसभा सीट की काफी चर्चा रही. वजह लालू परिवार की इस पुश्तैनी सीट पर परिवार के सदस्य ही एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए. परिवार से बगावत कर चुके तेज प्रताप अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले मैदान में उतर गए. वहीं यहां RJD की तरफ से मौजूद विधायक मुकेश रौशन हैं. अब सवाल ये है कि यहां तेज प्रताप साल 2015 की तरह दोबारा खेल कर पाएंगे या लालू यादव की RJD के आगे फीके हो जाएंगे. 

Read more!

DV Research एग्जिट पोल के ताजा नतीजों के मुताबिक इस सीट पर तेज प्रताप यादव का जलवा दिख रहा है. माना भी जा रहा था कि यहां तेज प्रताप बाजी मार सकते हैं क्योंकि पुश्तैनी सीट लालू यादव का बेटा होना का फायदा इन्हें मिल सकता है. साथ इस सीट से साल 2015 में वे RJD के बैनर तले विधायक भी रह चुके हैं. तब तेज प्रताप ने महुआ को जो दिया उसका जिक्र वे प्रचार में करते रहे. मौजूद RJD विधायक मुकेश रौशन के साथ एंटी इनकम्बेंसी भी है. 

ध्यान देने वाली बात है कि तेज प्रताप ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाकर बिहार की 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ये वो सीटें हैं जो RJD की गढ़ हैं और यहां यादव बहुत वोट हैं. कुल मिलाकर तेज प्रताप RJD के वोट बैंक में ही सेंधमारी कर रहे हैं. तेज प्रताप की मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की इनके प्रति सहानुभमूति भी है. 

बताया जा रहा है कि वे फोन करके उनके चुनाव कैंपेनिंग के बारे में पूछती रहीं. हालांकि एक खबर ये भी आई कि राघोपुर और दूसरी RJD डोमिनेंस सीटों पर उनके चुनाव प्रचार की योजना पर वे नाराज भी हुईं थीं. बावजूद इसके तेज प्रताप ने राघोपुर में छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ अपने कैडिंडेट के लिए प्रचार किया था. 

यह भी पढ़ें: 

Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे किसे दे रहे खुशी, किसे गम...यहां देखें
 

    follow google news