बिहार में फिर बाढ़, मानसून एक्टिव होने के बाद पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन 5 जिलों में विशेष चेतावनी

Bihar Flood: बिहार में फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मानसून एक्टिव होने के बाद भारी बारिश और नदियों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

Bihar flood alert after heavy rainfall and active monsoon
बिहार में फिर बाढ़ का खतरा(सांकेतिक तस्वीर)

NewsTak

• 01:06 PM • 25 Aug 2025

follow google news

बिहार में एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदला है. मानसून एक्टिव होने के बाद ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश के कारण फिर लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे की आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं बिहार में कई नदियां ऊफान पर है जिसकी वजह से नालंदा, जहानाबाद में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. वहीं आज मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को चेताया है.

Read more!

कई इलाकों में फिर भरा पानी

राजधानी पटना में सुबह ही मूसलाधार बारिश हुई जिसकी वजह से मुख्य मार्गों पर पानी भर गया. कुर्जी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, खेतान मार्केट, जेपी गंगा पथ समेत कई जगहों पर पानी भर गया जिससे की लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं लोकायन नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण नालंदा के 18 गांव डूब गए है. जहानाबाद में फलगू नदी का भी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है और कई इलाके डूब चुके है.

आज का मौसम

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार यानी 25 अगस्त को पूरे राज्य में यलो अलर्ट है. साथ ही 5 जिले रोहतास, औरंगाबाद, भबुआ, किशनगंज और गया में विशेष चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी. रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. वहीं पूरे बिहार में कहीं रुक कर कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है.

फिर से बाढ़ का खतरा

आपको बता दें कि बीते दिन बिहार में बाढ़ ने लगभग 17 लाख लोगों को प्रभावित किया था. इनमें राज्य के 13 जिलों में काफी नुकसान हुआ था. लोग घरों की छत पर रहने को मजबूर हुए थे. इसी कड़ी में भागलपुर में काफी बड़ी आबादी प्रभावित हुई थी और इस स्थिति ने फिर खतरा पैदा कर दिया है, क्योंकि कटाव अब भी है. नवगछिया में रिंग बांध का बड़ा हिस्सा पानी में समा गया. गंगा से 100 मीटर की दूरी पर स्थित बांध पर बने कई झोपड़ियां पानी में विलीन हो गई.

यह खबर भी पढ़ें: तेजस्वी या कोई और? बिहार में CM फेस पर पूछे गए सवाल से क्यों बच निकले राहुल गांधी!

    follow google news