बिहार में 10 जिलों के 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, खतरे के निशान पर गंगा, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से हाहाकार! 10 जिलों के 17 लाख लोग प्रभावित, गंगा खतरे के निशान पर, मौसम विभाग ने 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Bihar flood news 2025: 17 lakh people affected
Bihar Flood News

NewsTak

• 12:01 PM • 27 Aug 2025

follow google news

Bihar Flood News: बिहार में इन दिनों कहीं तेज बारिश से नदियां उफान पर है तो वहीं कहीं कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे की बुधवार सुबह-सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो उन्हें जल जमाव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 10 जिलों के 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में अभी और बारिश होगी.

Read more!

आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी. की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. 

वहीं राज्य के कुछ हिस्से ऐसे भी है जहां बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है. इनमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, नवादा, सिखपुरा, बेगूसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिले शामिल है. इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा और फिलहाल कोई भारी बारिश के आसार नहीं दिख रहे है.

फिर होने वाली है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 27 अगस्त को लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है जिससे की मानसून एक बार फिर मजबूत हो सकता है. यानी 28 और 29 अगस्त को राज्य के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में फिर भारी बारिश हो सकती है, जिससे की बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

इन जिलों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित

बिहार में बीते दिन से हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऑफिशियल डेटा के हिसाब से अब तक कुल 10 जिलों में 17 लाख 62 हजार 374 लोग बाढ़ से प्रभावित है. इनमें भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, मुंगेर, वैशाली, खगड़िया, पटना और सारण जिले शामिल है.

यह खबर भी पढ़ें: पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को लोगों ने दौड़ाया, भागते हुए का वीडियो वायरल, सामने आई पूरी कहानी

    follow google news