Samrat Choudhary on Mafia: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज कई मंत्री ने अपना-अपना पदभार संभाला है. नई सरकार में सम्राट चौधरी को उप-मुख्यमंत्री बनाने के साथ-साथ गृह विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है. आज उन्होंने भी गृह विभाग का पदभार संभाला और फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि राज्य में सुशासन को आगे बढ़ाना है और लॉ-ऑर्डर को और भी दुरुस्त करने का हमारा लक्ष्य है. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा है कि 400 माफियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है और अब उनपर कार्रवाई भी विधिवत तरीके से शुरू की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के डीजीपी विनय कुमार भी मौजूद रहें.
ADVERTISEMENT
सम्राट चौधरी ने बताया प्लान
सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सुशासन की बात रखते हुए कहा कि, आज कई चीजों पर हमलोगों ने फोकस कर बातचीत किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जो राज्य में सुशासन की स्थापना की है और लगातार सुशासन को बढ़ाने का काम किया है, उस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए हमने आज निर्देश दिए है. इसके लिए लॉ एंड ऑर्डर को भी और ठीक जाएगा और कोई भी माफिया हो बालू माफिया, भू-माफिया या शराब माफिया सब पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
बहन-बेटी की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, जितने भी स्कूल-कॉलेज है, वहां पर बहन-बच्चियों के साथ कोई छेड़खानी ना हो इसलिए पिंक पेट्रोलिंग के तर्ज पर विशेष फोर्स लगाए जाएंगे. जब भी स्कूल-कॉलेज की छुट्टी होगी तब विशेष अभियान के तहत वहां पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे और किसी भी प्रकार की छेड़खानी ना हो इसे सुनिश्चित करेंगे. क्योंकि किसी भी तरीके से बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जेलों की भी होगी निगरानी
सम्राट चौधरी ने कहा है कि जेल को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा. जेल में मोबाइल फोन कैसे जाता है इसकी भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने जेल में खाने को लेकर कहा कि, जब तक डॉक्टर की सहमति नहीं होगी तब तक जेल में बाहर का खाना नहीं जाएगा. बिहार सरकार जेल में पर्याप्त खाना देती है और इसके बावजूद अगर वहां खाना जा रहा है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्द कहने पर होगी कार्रवाई
सम्राट चौधरी ने साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड पर बात करते हुए कहा कि, इसको सख्ती से लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर अगर कोई किसी को गाली देता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि कोई किसी को आपत्तिजनक बातें नहीं कर सकता है. ऐसे मामलों से जुड़े जो भी केस सामने आएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
400 माफियों को किया गया चिह्नित
माफिया/अपराधी के अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, माफिया को पहचानने का काम सरकार करेगी. फिलहाल वैसे 400 माफियों का चिह्नित कर लिया गया है और न्यायालय से 2 लोगों पर कार्रवाई करने की सहमति भी मिल गई है. और आगे जैसे-जैसे सहमति मिलेगी सबकी संपत्ति जब्त करने का काम किया जाएगा. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि मैं बिहार के किसी भी हालात में ऑर्गेनाइज्ड(सोची-समझी) क्राइम नहीं होने दूंगा.
यहां देखें सम्राट चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस
ADVERTISEMENT

