नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार की पहली कैबिनेट में 10 एजेंडों पर लगी मुहर, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी पर सामने आई ये बात
Nitish Cabinet Meeting: बिहार में नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 बड़े फैसलों पर मुहर लगी. नीतीश कुमार ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का रोडमैप पेश किया और उद्योग, AI मिशन, स्टार्टअप व डिफेंस कॉरिडोर जैसी योजनाओं पर तेजी से काम शुरू किया.

बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद नई मंत्रिमंडल का गठन हुआ और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी किया गया. इसी बीच मंगलवार यानी 25 नवंबर को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नई सरकारी की पहली कैबिनेट मीटिंग हुई. यह बैठक मुख्य सचिवालय में आयोजित कि गई थी, जिसमें की 10 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. इन एजेंडों में बिहार-वासियों के उत्थान और युवाओं को अगले 5 साल में 1 करोड़ रोजगार के मुद्दों को भी जगह मिली है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
राज्य में रोजगार के अवसर देने पर फोकस
नीतीश सरकार की नई कैबिनेट की बैठक में रोजगार और नौकरी पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके लिए राज्य में अलग-अलग माध्यमों से निवेश बढ़ाने की योजना बनाई गई है. नीतीश कुमार की इस कैबिनेट बैठक में नए इंडस्ट्रीयल क्लस्टर का विकास और पुराने इंडस्ट्रीयल एरिया को फिर से एक्टिव करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. साथ ही डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करने की योजना पर भी काम करने का निर्देश दिया गया है ताकि इससे रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हो सकें.
युवाओं के लिए भी बड़ा ऐलान
नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में युवाओं के लिए भी ऐलान किया गया है. इस बैठक में स्टार्टअप इकोसिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए नीतियों में संशोधन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि युवा उद्यमियों को फंडिंग, प्रशिक्षण और बाजार में आसानी से जगह मिल सकें और वे आगे बढ़ते रहे. साथ ही बिहार में AI(Artificial Intelligence) मिशन की स्थापना भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
वहीं इन योजनाओं की निगरानी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमिटी बनाई गई है, जिसमें की नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही एक्सपर्ट शामिल होंगे. यह कमिटी निगरानी करके 6 महीने में सरकार को अपना रिपोर्ट देगी.
नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर किया बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की प्राथमिकता रही है. सात निश्चय-2 के तहत वर्ष 2020-25 के बीच राज्य में 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार दिया गया है. अगले 5 वर्षों (2025-30) में हमलोगों ने 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है.'
उन्होंने आगे लिखा कि, 'राज्य में औद्योगिक विकास एवं अगले 5 वर्षों में युवाओं को नौकरी एवं रोजगार के लिए हमलोगों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है और जो काम हमलोग शुरू करते हैं, उसे पूरा करते हैं.'
10 एजेंडे जिनपर लगी मुहर
- बिहार में बड़े स्तर पर उद्योगों का विकास
- नए डस्ट्रीयल क्लस्टर का विकास और पुराने एरिया को एक्टिव करना
- बंद पड़े चीनी मिलें को फिर से शुरू करना और नए चीनी मिलें लगाना
- बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना
- डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क की स्थापना
- ग्लोबल कैपेबिलिटी, मेगा टेक और फिनटेक सिटी विकसित करने का प्रस्ताव
- स्टार्टअप नीति में संशोधन
- उद्योग और रोजगार विकास के लिए उच्चस्तरीय कमिटी गठन
- अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी
- 1-5 दिसंबर तक बिहार विधानमंडल सत्र बुलाने का प्रस्ताव










