बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR दर्ज, यूट्यूबर ने किया सवाल तो भद्दी गालियां दी, पिटाई का भी आरोप

Jivesh Mishra News: बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर यूट्यूबर से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए दरभंगा में एफआईआर दर्ज कराई.

बिहार मंत्री जीवेश मिश्रा पर यूट्यूबर पिटाई का आरोप
बिहार मंत्री जीवेश मिश्रा पर यूट्यूबर पिटाई का आरोप

प्रह्लाद कुमार

• 01:27 PM • 15 Sep 2025

follow google news

बिहार में चुनावी साल गहमागहमी से भरा हुआ है. नीतीश सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके समर्थकों पर एक स्थानीय यूट्यूबर दिलीप साहनी दिवाकर ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. यूट्यूबर का आरोप है की जब मंत्री जी से गांव की समस्या पर सवाल किया तो वे बौखला गए. बौखलाए मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके सहयोगी नेता लोग उग्र हो गए और गाली-गलौज के साथ मारपीट भी की, जिसमें वे जख्मी हो गए. यूट्यूबर ने बताया कि उनके नाक के पास से खून निकल आया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए.

Read more!

इस मामले ने बिहार की राजनीति को एक बार फिर से गरमा दिया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर सरकार पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने पटना में सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्प्रेंस कर मंत्री का इस्तीफा मांगा और फिर दरभंगा पहुंच मंत्री पर एफआईआर दर्ज कराया. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार मंत्री जीवेश मिश्रा दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो पंचायत के रामपट्टी गांव में अपने एक कार्यकर्ता की पत्नी की मौत की खबर पर पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पर कुछ स्थानीय यूट्यूबर पहुंच गए और उनसे सवाल जवाब करने लगे. इस दौरान यहां पर यह घटना घटित हुई है. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रयास के बाद स्थिति को सामान्य कराया गया.

यूट्यूबर ने क्या कुछ कहा?

इस पूरी घटना पर पीड़ित यूट्यूबर दिलीप साहनी दिवाकर ने बताया की उन्होंने सड़क के बदहाली पर जब मंत्री से सवाल किया तो वे उग्र हो गए. फिर मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके साथ चल रहे लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया है. इस दौरान मेरे नाक के पास चोट लगी है और उससे खून भी निकला है . मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया गया है. साथ ही उन लोगों ने मेरा माइक और फोन भी तोड़ दिया है. यूट्यूबर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह यह सारी बातें बता रहा है.

ये भी पढ़ें: 243 सीटों पर तेजस्वी यादव के चुनाव लड़ने का ऐलान! कांग्रेस को अल्टीमेटम या कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने की रणनीति...क्या हैं बयान के मायने?

नगर मंत्री जीवेश मिश्रा ने दी सफाई

वहीं इस पूरी घटना पर जब हमारे संवाददाता ने मंत्री जीवेश मिश्रा से फोन पर बात की तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा की, घटना उनके सामने नहीं हुई बल्कि उनकी गाड़ी निकल जाने के बाद उनके पीछे चल रहे गाडी पर जब यूटूबर ने हमला किया तब घटना हुई है. उन्होंने साफ किया की घटना स्क्रिप्टेड है और जानबूझ कर क्रिएट किया गया है. आगे उन्होंने कहा कि तत्काल वे भी पूरी घटना की जानकारी लेने में लगे है.

बिहार की राजनीति हुई गर्म

इस मामले ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में इस मामले पर सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्प्रेंस किया और सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा है कि मंत्री जी को जवाब नहीं देना था तो चुप रहते, लेकिन मारा क्यों. तेजस्वी ने आगे यहां तक कहां है कि मंत्री जी ने पत्रकार को मां-बहन की गाली भी दी है. क्या इस पर पीएम दरभंगा में आकर रोएंगे? क्या इस पत्रकार की मां-बहन नहीं है?

मंत्री जीवेश मिश्रा पर एफआईआर दर्ज

पटना में सरकार पर करारा हमला बोलने के बाद तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचे और वहां पीड़ित यूट्यूबर दिलीप साहनी दिवाकर मुलाकात की. इस दौरान यूट्यूबर ने बीती रात की पूरी कहानी सुनाई. तब तेजस्वी खुद यूट्यूबर को लेकर दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने पहुंचे और मंत्री पर केस दर्ज कराया. साथ ही उन्होंने वहां चेतावनी भी दी कि अगर मंत्री को हिरासत में नहीं लिया गया तो वे लोग चक्का जाम करेंगे. फिलहाल इस मामले ने चुनावी साल में सियासी पारा को और हाई कर दिया है.

यह खबर भी पढ़ें: 'शराब कंपनियों से फंडिंग, NGO के पैसे का इस्तेमाल'...BJP नेता संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर से पूछे 5 सवाल

    follow google news