बिहार: चुनाव आयोग ने जिसे बताया 124 साल का वो मिंता देवी आ गईं सामने, पति ने कहा- टेंशन में हैं हम दोनों

बिहार के सिवान जिले की मिंता देवी की उम्र चुनाव आयोग के दस्तावेजों में 124 साल होने पर बवाल मच गया. विपक्ष ने इसे हाथोंहाथ ले लिया. इधर बिहार तक की पड़ताल में सच्चाई सामने आ गई.

मिंता देवी 124 साल, Bihar voter list error, 124-year-old voter truth, मिंता देवी उम्र सच, Voter list गलत उम्र, Bihar SIR controversy
तस्वीर: बिहार तक.

News Tak Desk

12 Aug 2025 (अपडेटेड: 12 Aug 2025, 05:28 PM)

follow google news

संसद भवन के सामने प्रियंका गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई सांसद  सफेद टीशर्ट में प्रोटेस्ट करते नजर आए. टीशर्ट पर एक महिला की तस्वीर बनी थी. नाम लिखा था...मिंता देवी. मतदाता सूची में मिंता देवी की उम्र 124 साल बताई गई है. जैसे ही ये डेटा विपक्ष के हाथ लगा तो बवाल हो गया. 

Read more!

पहले से ही विपक्ष बिहार में हो रहे वोटर्स रिवीजन के खिलाफ लामबंद है. ऊपर से वोटर लिस्ट में अनियमितता होने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी चुनाव आयोग को लगातार घेर रहे हैं. राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच 124 साल की मिंता देवी के सामने आने पर विपक्ष चुनाव आयोग पर और अटैकिंग हो गया.

आज तक पहुंचा मिंता देवी के पास

हमारा सहयोगी चैनल आजतक मिंता देवी के पास पहुंच गया. पहले तो मिंता देवी के पति ने अपना दुखड़ा सुनाया. कहने लगे...अचानक से आज सुबह से फोन आने लगे. वे फोन रिसीव करके परेशान हो गए हैं. पति-पत्नी दोनों टेंशन में हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उनके पास इतने फोन आने लगे हैं. 

धनंजय कुमार सिंह के पास एक 35 साल की महिला खड़ी थी. पता चला वही मिंता देवी हैं. मिंता देवी ने आना वोटर आईडी कार्ड दिखाया. उसपर जन्मतिथि है- 15/07/1900. इस हिसाब से चुनाव आयोग के दस्तावेज में मिंता देवी की उम्र 124 साल हो गई. 

पहली बार सूची में जुड़ा नाम 

पूरा मामला दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के अरजानीपुर गांव का है. यहां मतदाता सूची में मिंता देवी नाम की महिला की उम्र 124 वर्ष दर्ज की गई और पहली बार उनका नाम सूची में जोड़ा गया. बिहार तक की पड़ताल में सच्चाई कुछ और निकली. रिपोर्ट के मुताबिक, अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी की वास्तविक उम्र मात्र 35 साल है. यह गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई, जिसमें गलत प्रविष्टि के कारण उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई.

यह भी पढ़ें: 

Bihar Voter Revision: कौन हैं 124 साल की मिंता देवी जिन्हें लेकर मचा बवाल, राहुल गांधी बोले- पिक्चर अभी बाकी है
 

    follow google news