बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुए हत्याकांड ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का प्रचार करने वाले दुलार चंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल. जन सुराज के समर्थक और दुलार चंद के परिवार वाले इस हत्या के पीछे अनंत सिंह का नाम ले रहे हैं. वहीं अनंत सिंह इस मामले में सूरजभान सिंह को जिम्मेदार ठहरा रहे है. लेकिन इस मामले में अनंत सिंह की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं और वे फंसते हुए नजर आ रहे है.
ADVERTISEMENT
अनंत सिंह समेत इन पर हत्या का मामला दर्ज
दुलार चंद यादव के परिवार वालों ने इस मामले में अनंत सिंह समेत कई पर हत्या का आरोप लगाया है. इसी आधार पर पुलिस ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजे रणवीर व कर्मवीर के अलावा छोटन सिंह, कंज सिंह पर भी केस दर्ज कर लिया है.
दुलार चंद के पोते ने कही ये बात
वहीं इस मामले में दुलार चंद यादव के पोते ने भी अनंत सिंह पर इस हत्या का आरोप लगाया है. दुलारचंद यादव के पोते रवि रंजन ने आज तक से बातचीत में कहा कि मोकामा में आवाज उठाने वाले को यह मृत्युदंड मिला है. मेरे दादा की हत्या हुई है और मेरे भी हत्या हो सकती है. रवि रंजन ने आगे पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग कुछ नहीं कर रहे हैं, लेकिन मुझे न्याय चाहिए. हम पढ़े लिखे लोग हैं एक-47 वाले लोग नहीं है
अनंत सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें
आपको बता दें कि बाहुबली नेता अनंत सिंह मोकामा सीट से एनडीए के प्रत्याशी है. फिलहाल उनपर केस दर्ज होने की वजह से चुनाव में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. हालांकि अनंत सिंह ने इस मामले में कहा है कि उन्होंने कुछ नहीं किया और सारा खेल सूरजभान सिंह का है. लेकिन दुलार चंद यादव के परिवार की महिलाएं कर रही है कि अनंत सिंह ने ही ये हत्या करवाई है. परिजनों ने कहा कि दुलारचंद यादव चुनाव में जनसुराज पार्टी का समर्थन कर रहे थे, इसलिए उन्हें रास्ते से हटा दिया गया है. बता दें कि घटना के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
गोली मारकर की गई थी हत्या
गुरुवार को शाम के करीब 4 बजे अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच मोकामा के बसावन चक में चुनाव प्रचार के दौरान झड़प हुई थी. इसी झड़प में दुलार चंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. परिवार का आरोप है कि पहले दुलारचंद यादव के पैर में गोली मारी गई और फिर गाड़ी से उन्हें कुचल दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

 होम
होम चुनाव
चुनाव न्यूज़
न्यूज़ राजनीति
राजनीति एजुकेशन
एजुकेशन राज्य की खबरें
राज्य की खबरें बिजनेस
बिजनेस ज्योतिष
ज्योतिष फोटो गैलरी
फोटो गैलरी वीडियो
वीडियो मनोरंजन
मनोरंजन भारत Tak
भारत Tak मौसम
मौसम टॉपिक
टॉपिक

