बिहार में मानसून फिर हो रहा एक्टिव, आज 6 जिलों में ऑरेंज तो वहीं 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Alert: बिहार में मानसून फिर एक्टिव, मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया. 22 से 26 अगस्त तक भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी.

Bihar Monsoon Orange and Yellow Alert Issued
Bihar Monsoon Alert

न्यूज तक

• 01:17 PM • 22 Aug 2025

follow google news

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का मूड लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है. राज्य के कई हिस्सों में काले घने बादल मंडरा रहे है तो कहीं चिलचिलाती धूप निकली हुई है. लेकिन इसी बीच बीती शाम कटिहार, सीवान और बक्सर में मौसम अचानक पलटा और बारिश होने लगी जिससे की कई जगहों पर पानी भर गया. इस बारिश के बाद मानसून एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है. वहीं आज सुबह से ही पटना और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज बिहार के 6 जिलों में ऑरेंज तो वहीं 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी 22 अगस्त से मानसून फिर से एक्टिव हो गया है. आज वैशाली, समस्तीपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहां भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें  पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भबुआ, नालंदा, जहानाबाद, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर जिले शामिल है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली और तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी.

इन जिलों में कोई अलर्ट नहीं

एक ओर जहां बारिश का दौर है, वहीं दूसरी ओर बिहार के कुछ जिले ऐसे भी है जिनमें कोई अलर्ट नहीं है.  इनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सिहर, सीतामढ़ी, मधपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले शामिल हैं. इन जिलों में लोगों को धूप की मार झेलनी पड़ेगी.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त से मानसून फिर से सक्रिय होगा और इसी कारण आने वाले 4-5 दिन फिर से बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है. 22 अगस्त से 26 अगस्त तक राज्य के दक्षिण और मध्य हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं 24 और 25 अगस्त को सबसे अधिक बारिश हो सकती है.

यह खबर भी पढ़ें: Video: राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी के लिए एक महीने में बनवाया जो घर वो अंदर से कैसा है? देखें

    follow google news