बिहार में चुनावी साल गहमागहमी से भरा हुआ है. चुनाव के ऐलान से सीटों के बंटवारे तक चर्चाएं खूब तेज हो गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बिहार में एनडीए(NDA) के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मूल पूरी तरह तैयार हो चुका है. पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बाद आसार लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनडीए जल्द इसका ऐलान कर सकता है.
ADVERTISEMENT
एनडीए के सीट शेयरिंग का पूरा फॉर्मूला
इस साल अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू को फिर एकबार ज्यादा सीटे मिल सकती है. जेडीयू को 105-110 सीटें, बीजेपी 100-105 सीटें, वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) को 20-22 सीटें मिल सकती है. साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 10-12 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को भी 10-12 सीटें मिल सकती है.
पिछले चुनाव की तरह ही होगा सीटों का बंटवारा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार का सीट बंटवारा पिछले विधानसभा चुनाव के हिसाब से ही होगा. पिछले चुनाव में जेडीयू ने सबसे ज्यादा 115 सीटों चुनाव लड़ा था, वहीं बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हम ने 7 और वीआईपी(मुकेश सहनी) ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार मुकेश सहनी एनडीए में नहीं है और वे इस बार महागठबंधन का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: पटना के एक स्कूल में जांच करने पहुंचे थे थानाध्यक्ष...ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई, देखें वीडियो
चिराग पासवान को करना होगा एडजस्ट
पिछले चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वे एनडीए के साथ है और उन्हें सीट शेयरिंग में एडजस्ट करना होगा. सूत्रों के अनुसार वे 40+ सीटें मांग रहे हैं, क्योंकि यह उनकी राजनीतिक मजबूरी है क्योंकि उन्हें अपने समर्थकों का हौसला बना कर रखना है. साथ ही एनडीए के लिए चिराग पासवान भी जरूरी है, इसलिए सीट बंटवारे में उनकी भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा. हालांकि जेडीयू चिराग को बीस से अधिक सीटें देने के पक्ष में नहीं है. गौरतलब है कि नीतीश और पहले रामविलास पासवान और चिराग पासवान के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं.
नीतीश की अगुवाई में एनडीए लड़ेगी चुनाव
पिछले दिनों नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें सामने आई की नीतीश अब राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन फिलहाल एनडीए में ऐसी कोई चर्चा नहीं है. एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में यह चुनाव लड़ेगा और लिहाजा जेडीयू बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनवा लड़कर ताकि बिहार में नीतीश ही बड़े भाई है इसका संदेश साफ हो सकें.
इनपुट- हिमांशु मिश्रा
यह खबर भी पढ़ें: Exclusive: मुजफ्फरपुर में प्रियंका गांधी ने बताया वोटर अधिकार यात्रा क्यों है जरूरी, कही ये बड़ी बात
ADVERTISEMENT