Bihar New Government: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन और प्रचंड जीत के बाद आज यानी 20 नवंबर को नई मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. कुर्मी समुदाय से आने वाले नीतीश कुमार ने राज्य में 10वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया है. नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो डिप्टी सीएम सहित कुल 27 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इस 27 सदस्य के मंत्रिमंडल में विभाजन का खास ध्यान रखा गया है. NDA ने सवर्ण, ओबीसी, ईबीसी, वैश्य, दलित और मुस्लिम वर्ग की भागेदारी सुनिश्चित की है. आइए विस्तार से समझते हैं पूरा समीकरण.
ADVERTISEMENT
किस दल से कितने मंत्री?
जातीय और सामाजिक समीकरण जानने से पहले यह जानते हैं कि किस पार्टी के कितने मंत्री बने है. आज हुए मंत्रिमंडल गठन में बीजेपी के 14 नेता, जदयू के 8 नेता, लोजपा(आर) के 2 नेता, हम के 1 और आरएलएम के 1 नेता ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
कितने सवर्ण नेताओं ने ली शपथ?
अब सबसे बड़ा सवाल है कि 27 मंत्री में कौन और किस जाति के है. तो नीतीश सरकार में 8 सवर्ण नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.
भाजपा के 5 नेता
- विजय कुमार सिन्हा(भूमिहार)
- मंगल पाण्डेय(ब्राह्मण)
- संजय सिंह 'टाइगर'(राजपूत)
- श्रेयसी सिंह(राजपूत)
- नितिन नबीन(कायस्थ)
जदयू के 2 नेता
- विजय कुमार चौधरी(भूमिहार)
- लेशी सिंह(राजपूत)
लोजपा(आर) के 1 नेता
- संजय कुमार सिंह(राजपूत)
ओबीसी-ईबीसी-वैश्य समाज से 12 मंत्री ने ली शपथ
भाजपा नेता के 8 नेता
- सम्राट चौधरी(कोइरी/कुशवाहा)
- रामकृपाल यादव(यादव)
- सुरेंद्र मेहता(धानुक)
- प्रमोद कुमार(कहार)
- नारायण प्रसाद(तेली)
- रमा निषाद(मल्लाह)
- दिलीप जायसवाल(वैश्य)
- अरुण शंकर प्रसाद(वैश्य)
जदयू के 3 नेता
- श्रवण कुमार(कुर्मी)
- बिजेंद्र यादव(यादव)
- मदन सहनी(निषाद)
आरएलएम के 1 नेता
- इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM से उनके बेटे दीपक प्रकाश(कोइरी/कुशवाहा) को मंत्री बनाया गया है.
दलित-मुस्लिम समुदाय से कितनी मंत्री?
नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में दलित समुदाय के 5 और मुस्लिम समुदाय के 1 नेता को जगह मिली है.
भाजपा के 2 नेता
- लखेंद्र पासवान(दलित)
- सुनील कुमार(दलित)
जदयू के 1 नेता
- अशोक चौधरी(दलित)
लोजपा(आर) के 1 नेता
- संजय कुमार पासवान(दलित)
हम के 1 नेता
- संतोष कुमार सुमन(दलित)
वहीं जदयू ने मुस्लिम समुदाय से आने वाले अपने नेता जमा खान को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया है.
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव का आया पहला रिएक्शन
ADVERTISEMENT

