Minister Deepak Prakash: जीन्स-शर्ट में शपथ लेने वाले बिहार के नए मंत्री दीपक प्रकाश कौन हैं? क्यों हो रही चर्चा

Bihar Minister Deepak Prakash: बिहार में आज गई मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद जीन्स-शर्ट में शपथ लेने पहुंचे दीपक प्रकाश की खूब चर्चा हो रही है. दीपक प्रकाश उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM कोटे से मंत्री बनाए गए है और वे उपेंद्र कुशवाहा के बेटे है. दीपक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और 2019-20 में राजनीति में एंट्री ली थी.

Deepak Prakash Bihar Minister
Bihar Minister Deepak Prakash

इन्द्र मोहन

follow google news

Bihar Minister Deepak Prakash: बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद आज नए मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. नीतीश कुमार ने राज्य में 10वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. सीएम के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम सहित 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें से शपथ लेने वाले एक मंत्री की खूब चर्चा हो रही है, जिनका नाम दीपक प्रकाश है. एक ओर जहां अधिकतर नेता कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे, वहीं दीपक प्रकाश ने जीन्स-शर्ट पहना था और इसी वेशभूषा में उन्होंने शपथ लिया है. अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि ये कौन है? आइए विस्तार से जानते हैं इनकी पूरी कहानी.

Read more!

कौन हैं दीपक प्रकाश?

नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए गए दीपक प्रकाश RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे है. दीपक को RLM कोटे से ही मंत्री बनाए गए है. दीपक प्रकाश फिलहाल बिहार के किसी भी सदन के सदस्य नहीं है. यानी अब मंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें 6 महीने के अंदर किसी ना किसी सदन की सदस्यता लेनी होगी. 

दीपक प्रकाश का जन्म 22 अक्टूबर 1989 को हुआ है. उन्होंने ICSE बोर्ड से ही 10-12वीं की पढ़ाई की है. साल 2011 में उन्होंने MIT मणिपाल से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. पढ़ाई के बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हिसाब से काम किया है. फिर उन्होंने नौकरी छोड़ खुद का काम किया. साल 2019-20 में उन्होंने राजनीति में कदम रखी है.

सुबह अचानक हुआ फैसला

पहले कहा जा रहा था की इस कोटे से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा को मंत्री बनाया जाएगा, जिन्होंने सासाराम सीट से इस बार चुनाव जीता है. लेकिन सुबह अचानक समीकरण बदले और फैसला हुआ की दीपक प्रकाश को ही मंत्री बनाया जाएगा. फिलहाल दीपक प्रकाश अपने शालीनता और जीन्स-शर्ट में शपथ लेने के लिए काफी चर्चा में बने हुए है.

पहले ही तय होगा था MLC पद

बताया जा रहा कि जब NDA में सीट बंटवारा चल रहा था तभी RLM को वादा किया गया था कि 6 विधानसभा सीट के अलावा उन्हें एक MLC का कोटा भी दिया जाएगा. अब यह बात सामने आ रही है कि 6 महीने के अंदर दीपक प्रकाश को MLC बनाया जाएगा. नियम की बात करें तो अगर आप मंत्री पद की शपथ ले रहें है तो 6 महीने के अंदर बिहार के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना पड़ता है. फिलहाल दीपक प्रकाश विधान परिषद के सदस्य होंगे.

उपेंद्र कुशवाहा का परिवार

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM इस चुनाव में NDA के पांच सहयोगी दलों में से एक हैं. उपेंद्र कुशवाहा के परिवार की बात करें तो वे खुद RLM कोटे से राज्यसभा में है. वहीं उनकी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा विधायक बनी है और अब नीतीश सरकार में बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में नई सरकार का गठन, 10वीं बार CM बने नीतीश कुमार, ये 26 नेता भी ले रहे मंत्री पद की शपथ! 

    follow google news