खान सर का पवन सिंह, खेसारी लाल पर फूटा गुस्सा, बोले- 'सीता-लक्ष्मण की धरती पर देवर-भाभी के रिश्तों को कर दिया तार-तार'

Khan Sir on Pawan Singh: खान सर ने भोजपुरी इंडस्ट्री में फैल रही अश्लीलता पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे दिग्गजों का नाम लिए बिना पूरी इंडस्ट्री को आड़े हाथों लिया और कहा कि जिस बिहार की धरती ने सीता मैया और लक्ष्मण जी के पवित्र रिश्तों की मिसाल दी वहां आज रिश्तों की मर्यादा को धूमिल किया जा रहा है.

खान सर का फूटा गुस्सा
खान सर का फूटा गुस्सा

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Khan Sir Viral News: सोशल मीडिया और शिक्षा जगत का जाना-माना चेहरा खान सर अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बार उनके निशाने पर भोजपुरी सिनेमा और वहां के गायक हैं. खान सर ने एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गानों में देवर-भाभी के रिश्तों को जिस तरह से पेश किया जा रहा है, उस पर गहरी नाराजगी जाहिर की है.

Read more!

मर्यादा को तार-तार कर रहे गायक

खान सर ने कहा कि बिहार वह पावन धरती है जहां सीता मैया और लक्ष्मण जी के देवर-भाभी के रिश्ते को पूरी दुनिया के सामने एक ऊंचे आदर्श और मर्यादा के रूप में पेश किया गया. लेकिन आज के भोजपुरी गायक अपनी अश्लीलता से उस मर्यादा को पूरी तरह खत्म कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि कैसे लोग इन गानों को सुनकर एंजॉय कर रहे हैं.

पब्लिक की भी है गलती

सिर्फ गायकों को ही नहीं, खान सर ने जनता को भी आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि अगर कोई अश्लील गाना मिलियन में व्यूज बटोर रहा है, तो इसमें जनता की भी बड़ी गलती है. उन्होंने तर्क दिया कि गायक और नेता वही परोसते हैं जो जनता पसंद करती है. अगर लोग इन गानों को सुनना बंद कर देंगे, तो ये बनने भी बंद हो जाएंगे.

गरीबी और राजनीति पर प्रहार

इस दौरान खान सर ने बिहार की राजनीति और गरीबी के चक्रव्यूह पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि लोग अक्सर गरीब पर ₹500 में वोट बेचने का आरोप लगाते हैं, लेकिन सच तो यह है कि उस गरीब के लिए ₹500 की वही कीमत है जो एक अमीर के लिए लाखों की होती है . उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर लोगों को गरीबी की गर्त में धकेला जाता है ताकि उन्हें चुनाव के समय आसानी से खरीदा जा सके.

खान सर ने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी समाज की अर्थव्यवस्था (अर्थशास्त्र) बिगड़ जाए, तो उसका हर शास्त्र और मर्यादा खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: Politics से खेसारी ने क्यों मानी हार? क्यों कहा 'हमारे लिए राजनीति ठीक नहीं है

    follow google news