राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में नेतृत्व को लेकर अहम फैसला लिया गया है. पार्टी ने तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया जहां सभी सदस्यों ने सहमति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई.
ADVERTISEMENT
बैठक के दौरान आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा. प्रस्ताव आते ही कार्यकारिणी के सदस्यों ने उस पर चर्चा की और फिर सर्वसम्मति से उसे मंजूरी दे दी गई. इसके साथ ही तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
तेजस्वी यादव लेंगे रणनीतिक फैसले
इस फैसले के बाद साफ माना जा रहा है कि अब पार्टी के संगठनात्मक कामकाज और रणनीतिक फैसलों में तेजस्वी यादव की भूमिका और मजबूत होगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह कदम भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि आरजेडी को नई ऊर्जा और दिशा मिल सके.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव को मिली RJD की कमान, बने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ फैसला
ADVERTISEMENT

