बिहार: ’मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ में मिलेंगे 24,000 रुपए, जानें प्रक्रिया और शर्तें

Bihar berojgari bhatta scheme: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 2 साल तक ₹24,000 की आर्थिक मदद मिलेगी. जानें पूरी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और नियम.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार युवाओं के लिए 24,000 रुपये सहायता योजना की घोषणा की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सौरव कुमार

18 Sep 2025 (अपडेटेड: 18 Sep 2025, 09:12 PM)

follow google news

विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिहार वासियों को लगातार सौगातें दे रही है. सरकार हर वर्ग को साध अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आज यानी 18 सितंबर को सीएम नीतीश ने एक और घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया. इसके तहत अब राज्य में ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी 2 साल तक 1000 रुपए प्रति महीने यानी कुल 24000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. लेकिन अब यह सवाल आता है कि यह सहायता भत्ता कैसे मिलेगी और इसे पाने के लिए क्या-कुछ पात्रता है. आइए खबर में आपको बताते है इस योजना से जुड़ी पूरी डिटेल.

Read more!

सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी की, राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है. अब इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों के अलावा इस योजना का लाभ कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत ग्रेजुएट बेरोगजारों को भी अब 2 साल तक 1000 रुपए प्रति महीने की राशि दी जाएगी.

इस राशि को लेने के लिए पात्रता?

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत दी जाने वाली राशि को लेकर कुछ नियम एवं शर्तें भी लागू की गई है. इनमें निम्नलिखित शामिल है:

  • लाभार्थी की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
  • कम से कम 12वीं पास होना चाहिए और अधिकतम स्नातक(ग्रेजुएट) पास.
  • लाभार्थी कहीं भी पढ़ाई नहीं कर रहा हो.
  • उनके पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं होना चाहिए(स्वरोजगार या सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त).
  • युवक/युवती बिहार का स्थायी निवासी हो.
  • लाभार्थी किसी और सरकारी योजना का फायदा नहीं ले रहा हो. 

कैसे मिलेगी यह राशि?

इस राशि को प्राप्त करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन देना होगा और तमाम जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गई है.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएं.
  • वहां "New Applicant Registration" का विकल्प चुनें.(अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो)
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
  • सभी जरूरी दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, 12वीं का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि) को अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको रजिस्ट्रेशन की कॉपी मिलेगी, जिसे प्रिंट करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • आवेदन करने के बाद, आपको अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा को नौकरी ढूंढने के लिए सक्रिय रहना होगा.
  • अगर लाभार्थी को नौकरी मिल जाती है या वह आगे की पढ़ाई करने लगता है, तो भत्ता बंद कर दिया जाएगा.

इस योजना की पीछे सरकार की क्या है मंशा?

नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. आगे उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले. यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.

यहां देखें सीएम नीतीश का पोस्ट

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं को 10 हजार पाने के लिए कहां से मिलेंगे फॉर्म, कहां होगा जमा? परियोजना प्रबंधक से समझिए पूरी बात

    follow google news