Bihar Opinion Poll: बिहार में चुनाव से ठीक पहले इस ओपिनियन पोल ने चौंकाया, कौन है जनता का चहेता-नीतीश, तेजस्वी या कोई और?

Bihar Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले InkInsight का ओपिनियन पोल सामने आया है जिसमें तेजस्वी यादव 38.3% के साथ सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं, जबकि नीतीश कुमार 35.6% के साथ करीब हैं.

Bihar Opinion Poll: नीतीश या तेजस्वी? सीएम की रेस में कांटे की टक्कर
तस्वीर- बिहार तक

न्यूज तक

follow google news

Bihar Opinion Poll: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा तो उससे पहले यानी अक्टूबर- नवंबर में चुनाव होने के आसार है. फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को संजोने की प्रयास में लगी हुई है. ले

Read more!

किन अगर आज चुनाव हुए तो किस पार्टी का पलड़ा भारी होगा? इसी बीच InkInsight का एक ओपिनियन पोल सामने आया है जिसके आंकड़े चौंकाने वाले है. इन आंकड़ों की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. वहीं सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर है क्योंकि तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच भी कांटे की टक्कर दिख रही है. आइए जानते है इस पोल में क्या है चौंकाने वाले खुलासे और जनता किसे चाहती है बिहार का अगला मुख्यमंत्री?

बिहार की जनता की राय

InkInsight ने यह ओपिनियन पोल 1 मई से 15 जून के बीच बिहार की सभी विधानसभाओं में किया गया. इसमें 243 विधानसभा के कुल 13,780 लोगों की राय ली गई है और उसके बाद ये पोल तैयार किया गया है. पिछले पोल की तुलना में इस बार के आंकड़ों में ज्यादा बदलाव नहीं है. पोल के नतीजे बिहार की जनता की मौजूदा राय को दर्शाते हैं.

सीएम फेस की रेस

जब लोगों से पूछा गया कि वे बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर किसे देखना चाहते हैं, तो जवाब ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी: 

नीतीश कुमार 35.6%
तेजस्वी यादव 38.3%
चिराग पासवान 4.6%
सम्राट चौधरी 1.7%
प्रशांत किशोर 2.3%
भाजपा से कोई नया चेहरा 12.3%
महागठबंधन से और कोई 0.8%
अन्य 4.4%

तेजस्वी यादव इस रेस में नीतीश कुमार से थोड़े ही आगे हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है. नीतीश कुमार भी तेजी से इस अंतर को कम करते दिख रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान, सम्राट चौधरी और प्रशांत किशोर इस दौड़ में काफी पीछे हैं.

एनडीए में सीएम चेहरे पर असमंजस

एनडीए ने नीतीश कुमार को गठबंधन का चेहरा बनाया है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान ने सियासी गलियारों में सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि समय तय करेगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा. क्या एनडीए चुनाव बाद कोई नया चेहरा ला सकती है? यह सवाल विपक्ष भी उठा रहा है. दूसरी ओर, महागठबंधन में तेजस्वी यादव को ही सीएम फेस माना जा रहा है, भले ही इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

यह खबर भी पढ़ें: Bihar Opinion Poll: अगर आज बिहार में चुनाव हुए तो कौन सी पार्टी मारेगी बाजी, सामने आया ताजा ओपिनियन पोल

    follow google news