बिहार बनाम बीड़ी विवाद, X पोस्ट पर हुआ बवाल तो बैकफुट पर आई कांग्रेस, मांगी माफी

Bihar politics controversy : कांग्रेस के 'बीड़ी और बिहार' पोस्ट पर बवाल मचने के बाद अब केरला कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है और फिर एक पोस्ट कर माफी मांग लिया है.

Congress Bidi Post Controversy Bihar Politics 202
बिहार में बीड़ी विवाद पर घिरी कांग्रेस

NewsTak

05 Sep 2025 (अपडेटेड: 05 Sep 2025, 04:05 PM)

follow google news

Bihar politics controversy: बिहार में चुनावी साल विवादों से घिरता नजर आ रहा है. महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी के मां को गाली देने का विवाद थमा ही नहीं था एक और विवाद उठ खड़ा हुआ है. कांग्रेस केरला के एक पोस्ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी जिसमें उसने लिखा कि, 'बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते है.' इस पोस्ट को बिहार एनडीए के नेताओं ने बिहारियों का अपमान बताया है और साथ ही इसे लेकर जमकर तंज कसा है. लेकिन अब कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है और माफी मांग लिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला?

Read more!

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल केंद्र सरकार ने हाल में ही GST में बदलाव किया. इस बदलाव के दौरान बीड़ी पर टैक्स घटाया गया है. GST रिफॉर्म को लेकर कांग्रेस सरकार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. इसी बीच कांग्रेस केरल के एक पोस्ट से विवाद गहरा गया है. इस पोस्ट में एक फोटो भी है जो यह दर्शाता है कि पहले बीड़ी पर 28 फीसदी GST लगता था, अब वह घटकर 18 फीसदी हो गया है. साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था कि 'बीड़ी और बिहार दोनों 'B' से शुरू होते हैं. अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता. हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.

कांग्रेस ने फिर पोस्ट कर मांगी माफी

इस पोस्ट को लेकर बवाल मचा और अंत में कांग्रेस बैकफुट पर आ गई. केरला कांग्रेस ने फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. अगर आपको ठेस पहुंची हो तो क्षमा करें.'

यहां देखें कांग्रेस केरला का ट्विट

सम्राट चौधरी ने लिखा- यही है कांग्रेस का असली चरित्र

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने पहले इन लोगों ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मां का अपमान किया और अब इन्होंने पूरे बिहार का अपमान किया है. यहीं है कांग्रेस का असली चरित्र, जो देश के सामने आ ही जाता है.

यहां देखें सम्राट चौधरी का पोस्ट

जेडीयू प्रवक्ता ने बताया इसे बिहारियों का अपमान

केरला कांग्रेस की इस पोस्ट पर हमला बोलते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये बिहारियों का सीधा अपमान है. हर बिहारी का राजनीतिक रूप से कलेजा फट गया है. बिहार की धरती कोई आम धरती नहीं बल्कि जगत जननी सीता का बिहार है, महात्मा बुद्ध का बिहार है. तेजस्वी यादव जी केवल महागठबंधन का नेता बनने के लिए बिहार को बीड़ी का पर्याय बताने वालों के साथ है तो राजनीति में जमीर खत्म हो गया है. राजनीत में धन अर्जन करके अमीर तो हो जाइएगा, मगर राजनीत में बेदखल होने का केवाला तैयार है.

संजय झा ने लिखा- वोट की चोट से जनता देगी जवाब

इसी मुद्दे पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, कांग्रेस की एक और शर्मनाक हरकत. आगे उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि, B से बुद्धी भी होती है जो आपके पास नहीं. B से बजट भी होता है जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है. संजय झा यहीं नहीं रुके और आगे लिखा कि, बिहार का मजाक बनाकर कांग्रेस ने ना सिर्फ बिहार वासियों का बल्कि देश के इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है. अब बिहार की जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे अपमान का बदला- 'बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से' लेगी.

यहां देखें संजय झा का पोस्ट

दिलीप जायसवाल बोले- यहीं कांग्रेस की मानसिकता

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मु्द्दे पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के इस बात से पूरे बिहार के लोग आहत है. यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है कि बिहारी की तुलना बीड़ी से कर रहे है. मैं कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं की बिहारी की तुला बीड़ी से क्यों कर रहे है इसका जवाब उनको देना चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें: नवरात्रि से छठ तक ट्रेन टिकट का टेंशन खत्म! रेलवे यूपी-बिहार के लिए चलाएगा 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

    follow google news