ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- मुझे गर्भपात की दवाएं खिलाते थे

Pawan Jyoti Latest News: ज्योति सिंह ने पति और सिंगर-एक्टर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा- गर्भपात की दवाएं खिलाईं, किया टॉर्चर. जानिए पूरी कहानी.

ज्योति सिंह ने पवन सिंह को दिया करारा जवाब
ज्योति सिंह ने पवन सिंह को दिया करारा जवाब(Photo: Screengrab)

न्यूज तक डेस्क

• 11:08 AM • 09 Oct 2025

follow google news

बिहार चुनाव में पवन सिंह की एंट्री के बाद उनका पारिवारिक मसला गरमाया हुआ है. पवन सिंह ने बीते कल एक प्रेस कॉन्प्रेंस कर अपनी दुख सुनाया तो ज्योति सिंह ने भी इसका पलटवार किया. ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस कर पवन सिंह के बातों का ऐसा जवाब दिया है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Read more!

पवन सिंह ने कहा था कि उनका भी करता है कि जब वे घर पहुंचे तो दरवाजा मेरा बेटा या मेरी में से कोई खोले. इस पर करारा जवाब देते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि, अगर वो बच्चे के लिए तरसते है, तो वो मुझे दवा नहीं खिलाते. साथ ही ज्योति सिंह ने उनके रिश्ते में आई दरार, लखनऊ आवास पर उनके साथ हुई परेशानी समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही.

"मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता"-पवन सिंह

पवन सिंह ने प्रेस कॉन्प्रेंस कर कहा कि, मेरी उम्र 40 साल हो गई है. 15-20 घंटे बाहर काम करने के बाद मेरा भी मन करता है कि जब मैं घर लौटूं तो दरवाजा मेरी बेटी या मेरा बेटा खोले. लेकिन ऐसा नहीं होता है और अक्सर स्टाफ या बूढ़ी मां से दरवाजा खुलवाना पड़ता है. आगे उन्होंने कहा कि वह घर में भाई के साथ प्रवेश करते हैं, खाना बनाते हैं और खाकर सो जाते हैं.

पवन सिंह ने जोर देते हुए कहा कि, महिला के आंसू दुनिया को दिख जाते हैं, लेकिन मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता और न ही वह दिखा पाता है. उन्होंने इस मामले में "मजे लेने वाले" लोगों को फटकार लगाते हुए कहा कि "फैमिलियर बात जो भी होती हैं वो कमरे में होती है कैमरे पर नहीं."

ज्योति सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

पवन सिंह के बाद ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्प्रेंस कर अपनी निजी जिंदगी के बातों को सार्वजनिक कर दिया. लखनऊ आवास विवाद पर ज्योति सिंह ने दावा किया कि उनके भाई ने कहा था कि पहले गार्ड से पूछा गया और उसने ऊपर जाना अलाऊ नहीं किया और प्रशासन को बुलाकर उनके साथ बदतमीजी की गई. वहीं, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पवन सिंह कह रहे हैं कि जब वह कमरे में चली गईं तब प्रशासन बुलाया गया, जबकि उनके भाई ने कहा कि पहले से प्रशासन बुलाया गया था. दूसरे दिन भी वह शाम तक सर्वेंट रूम में रुकी रहीं.

"गर्भपात की दवा खिलाते थे, टॉर्चर किया गया"-ज्योति सिंह

ज्योति सिंह ने साफ किया कि विवाद चुनाव को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी और अपने परिवार वालों से भी रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 15 साल तक स्टार प्रचारक के रूप में काम किया, लेकिन इतने सालों में टिकट नहीं मिला, तो पवन सिंह उन्हें टिकट क्या दिलाएंगे.

आगे उन्होंने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें टॉर्चर किया गया, गर्भपात की दवा खिलाई जाती थी, और एक बार तो डिप्रेशन में आकर उन्होंने स्लिपिंग पिल्स खा लीं, जिसके बाद उन्हें देर रात हॉस्पिटल ले जाया गया. ज्योति सिंह ने कहा है कि अगर वे बच्चे के लिए तरसते है तो मेरे साथ ऐसा नहीं करते, मुझे दवा नहीं खिलाते. 

ज्योति ने यह भी कहा है कि, अगर पवन जी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं तो उनके पास चुनाव लड़ने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा पवन जी के खिलाफ लड़ने का नहीं है, बल्कि वह काराकाट सीट के लिए प्रेफर करती हैं और पार्टी उन्हें जैसा कहती है, जहां से मौका देती है.

यह खबर भी पढ़ें: पवन सिंह ने क्यों बनाई दूरी, तलाक के लिए अर्जी क्यों दी? पत्नी ज्योति सिंह ने बता दी वजह

    follow google news