पवन सिंह ने क्यों बनाई दूरी, तलाक के लिए अर्जी क्यों दी? पत्नी ज्योति सिंह ने बता दी वजह

Pawan Singh Latest News: बिहार चुनाव से पहले पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद बढ़ा. ज्योति ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

ज्योति सिंह ने बता दी पवन सिंह के अलग होने की असली वजह
ज्योति सिंह ने बता दी पवन सिंह के अलग होने की असली वजह
social share
google news

बिहार चुनाव में पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की सरगर्मी के बीच पत्नी ज्योति सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लखनऊ स्थित पवन सिंह के आवास पर पहुंची. उसके बाद जो हुए उसने उनके रिश्ते को चर्चाओं में ला दिया है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. 

इसी बीच लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति सिंह ने पवन सिंह से कई सवाल पूछ लिए. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते अपने और पवन सिंह के बीच बिगड़े रिश्ते की वजह भी बता दी. उन्होंने कहा कि पवन सिंह के पास एक ऑडियो मैसेज आया था. मैसेज भेजने वाले पर उन्होंने इतना भरोसा कर लिया कि पत्नी से दूरी बना ली.

शादी के बाद से ही शुरू हुआ था विवाद

पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है, जो अब तलाक के कानूनी मामले तक पहुंच गया है. उनकी शादी साल 2018 में हुई थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई थी. इस विवाद का मुख्य कारण एक ऑडियो मैसेज था, जिसमें ज्योति सिंह के अन्य लोगों से कथित संबंधों के झूठे आरोप लगाए गए थे. 

यह भी पढ़ें...

ज्योति सिंह के अनुसार, पवन सिंह ने इस मैसेज पर विश्वास करके उनसे दूरी बना ली और सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की. तनाव इतना बढ़ गया कि साल 2021 में पवन सिंह ने आरा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. इसके जवाब में, ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और यहां तक कि जबरन गर्भपात (अबॉर्शन) की दवाएं देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने इस निजी विवाद को सार्वजनिक कर दिया है.

ऑडियो में ऐसा क्या था कि पत्नी से बात तक नहीं की?

ज्योति सिंह ने बताया कि ऑडियो में आरोप लगाया गया था कि ज्योति सिंह के कई लोगों से रिश्ते हैं. ज्योति ने आगे कहा कि इस ऑडियो के आने के बाद उन्होंने दूरी बना ली. इसपर बात करने और जानने की कोशिश भी नहीं की कि सच्चाई क्या है? 

मैं बहुत कुछ देखती थी पर बर्दाश्त कर जाती थी- ज्योति सिंह

ज्योति सिंह ने आगे कहा- मेरे पिता जी ने शादी के वक्त कहा था कि 'आपकी शादी आम लोग से नहीं हो रही है बल्कि स्टार से हो रही है. इसलिए आपको कंप्रोमाइज करके चलना होगा.' मैंने पवन सिंह को लेकर कई ऐसी बातें देखी जो एक भारतीय पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. इसके बावजूद मैं चुप रही.'

यह खबर भी पढ़ें: "गठबंधन के भीतर हो रही हैं बातें"... NDA में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने किया बड़ा खुलासा

    follow on google news