बिहार में प्रचंड वोटों से चुनाव जीतने के बाद एनडीए की नई सरकार अब फुल एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं. फिलहाल राज्य में दो चीजों की खूब चर्चा हो रही है, एक बुलडोजर एक्शन और दूसरी राजद सुप्रीमो लालू यादव के महुआबाग बंगले की. बीते कुछ दिनों से राज्य की राजनीति भी इन्हीं दोनों बातों पर गरमाई हुई है. इसी बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने बिहार तक से खास बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर महुआबाग में कोई भी गड़बड़ी हुआ तो वहां भी बुलडोजर चलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं भाजपा विधायक ने ऐसा क्यों कहा और क्या है महुआबाग को लेकर चल रहा पूरा विवाद.
ADVERTISEMENT
बुलडोजर एक्शन को ठहराया सही
नीरज सिंह बबलू से बुलडोजर एक्शन को लेकर मचे बवाल पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि, बुलडोजर की आवश्यकता थी जिसे अभी पूरा किया जा रहा है. सम्राट चौधरी जी को गृह विभाग का चार्ज मिला है तो अपराधियों के सीने पर बुलडोजर चलेगा. जो कोई भी गलत करेगा उसके सीने पर बुलडोजर चलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि, अगर महुआबाग में भी कोई गड़बड़ी होगी, गलत तरीके से जमीन हड़पा गया होगी तो वहां भी बुलडोजर चलेगा. बिहार में नई एनडीए की सरकार बनी है और अब मजबूत कार्रवाई होगी.
'महुआबाग के लिए इतना पैसा कहां से आया'
जब विधायक जी से पूछा गया कि महुआबाग को लेकर कहा जा रहा है कि वह उनका अपना जमीन है तो आप लोग टारगेट क्यों कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि हम लोग कभी किसी को टारगेट नहीं करते है. महुआबाग का एरिया इतना बड़ा है, 100 कट्ठा से ज्यादा जमीन है. यह तो जांच का विषय बनता ही है कि भाई इतना पैसा कहां से आया? कौन सा घोटाला का पैसा है? यह चारा घोटाला का पैसा है या अलकतरा घोटाले का पैसा है या जमीन घोटाले का पैसा है यह तो जांच का विषय है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच में वो सही पाए गए तो उन्हें क्लीन चिट भी मिलेगा और गड़बड़ी पाई गई तो बुलडोजर भी चल सकता है.
यहां देखें भाजपा विधायक से खास बातचीत
बीजेपी लगातार कर रही हमला
इस मामले में बिहार की राजनीति में एक नया चैप्टर एड कर दिया है. भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल ने इस बंगले पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि महुआबाग में बन रहा बंगला भी घोटाले की कमाई का नतीजा हो सकता है. वहीं भाजपा बिहार के आधिकारिक X हैंडल से इस बंगले का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि, 'लालू जी का 'समाजवाद' यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार! लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है. पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलिशान महल...'
यहां देखें पोस्ट
कैसा है महुआबाग का बंगला?
लालू यादव का महुआबाग वाला बंगला लगभग बनकर तैयार हो चुका है, बस इंटीरियर का काम चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले पर खुद लालू यादव और राबड़ी देवी आकर काम देखती है. वहीं सुरक्षा के लिहाजे से इस बंगले के चारों तरफ 10 से 15 फीट ऊंची मजबूत बाउंड्री बनाई गई है. साथ ही इस बंगले में कार्यकर्ताओं के लिए अलग से घर बनाए गए है ताकि वो वहां आकर रुक सकें.
बताया जा रहा है कि इस आलिशान बंगले में 8 बेडरूम, बड़ा सा ड्रॉइंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा रूम, फैमिली लाउंज के साथ-साथ स्टाफ के रहने के लिए अलग से कमरे बनाए गए है. साथ ही प्राकृतिक हवा, धूप के लिए भी परिसर को उसी हिसाब से डिजाइन किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें: 'पगला गया है क्या तू...' सचिव और सुरक्षाकर्मी के बाद भाई वीरेंद्र ने अब किसे धमकाया? देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

