'पगला गया है क्या तू...' सचिव और सुरक्षाकर्मी के बाद भाई वीरेंद्र ने अब किसे धमकाया? देखें वीडियो

Bhai Virendra New Viral Video: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मनेर विधायक भाई वीरेंद्र का एक और विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पत्रकार पर भड़कते हुए कहते दिखे- 'पगला गया है क्या तू?' इससे पहले पंचायत सचिव को धमकी, वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी को जलाने की चेतावनी और असंसदीय भाषा के उपयोग को लेकर वे लगातार विवादों में रहे हैं.

Bhai Virendra New Viral Video
Bhai Virendra New Viral Video
social share
google news

Bhai Virendra New Viral Video: बिहार में 18वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन कई अजब-गजब घटनाएं हुई. जैसे राज्यपाल ने बोलना शुरू किया वैसे ही माइक खराब हो गया है, जिसके बाद सीएम और डिप्टी सीएम आगे-पीछे देखने लगे. वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव जब सदन में नहीं पहुंचे तो जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार उन्हें ढूंढते हुई दिखाई दिए. इसी सब के बीच फिर एक बार मनेर विधायक भाई वीरेंद्र की नई करतूत सामने आई है. पहले पंचायत सचिव, फिर वोटिंग के दौरान दारोगा को धमकाने के बाद अब भाई वीरेंद्र एक पत्रकार पर ही भड़क गए और कहने लगे-पगला गया है क्या तू? आइए विस्तार से जानते है पूरी बात. 

पत्रकार पर बरसे भाई वीरेंद्र 

बिहार में 18वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. लेकिन तेजस्वी यादव का यहां मौजूद नहीं होना एक चर्चा का विषय बना हुआ था और लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे. सदन की इसी कार्यवाही के लिए मनेर विधायक भाई वीरेंद्र भी पहुंचे थे. इसी बीच लालू यादव के नए बंगले पर उठ रहे सवालों पर वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, साथ ही बुलडोजर एक्शन पर भी जवाब दे रहे थे.

इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे तेजस्वी यादव के सदन में नहीं होने का सवाल पूछ लिया, जिस पर वे अचानक भड़क गए. भाई वीरेंद्र अचानक से मुड़े और पत्रकार को आंख दिखाते हुए  कहने लगे कि, 'पगला गया क्या? पगला गया है क्या तू? चुप बंद करो... कोई बयान नहीं देंगे कभी नहीं.' फिलहाल भाई वीरेंद्र का यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो

वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी को जलाने की धमकी दी थी

ऐसा पहली बार नहीं है जब भाई वीरेंद्र का यह रुप देखने को मिला हो. बीते कुछ महीनों से अपने बयान और हरकत के कारण वे लगातार चर्चा में बने हुए है. इस घटना से पहले उन्होंने वोटिंग के दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी को ही जलाने की धमकी दे दी थी. दरअसल जब भाई वीरेंद्र वोट देने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक सुरक्षाकर्मी एक महिला का पर्ची देख रहे थे. तभी उन्होंने सुरक्षाकर्मी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था, 'ए तिवारी, ए तिवारी यहां दूसरा बात हो जाएगा. कह देते हैं, आग लगा देंगे.'(यहां पढ़ें पूरी खबर)

विवादों में घिरे रहे हैं भाई वीरेंद्र

इससे पहले पंचायत सचिव और भाई वीरेंद्र का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे जब पंचायत सचिव को हड़काते है तब सचिव भी पीछे नहीं हटता है और उन्हें जमकर सुना देता है. इसी वायरल ऑडियो के बाद 'टेढ़िया है का रे' खूब चर्चा में रहा और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

साथ ही चुनाव से पहले आखिरी विधानसभा सत्र में उन्होंने सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया था. सदन में कार्यवाही के दौरान अचानक भाई वीरेंद्र उठे और बोले कि,  "सदन किसी के बाप का नहीं है". उनके इस बयान के बाद सदन में ही सत्ता पक्ष के लोग हंगामा करने लगे थे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

यह खबर भी पढ़ें: Prem Kumar: कौन हैं बिहार विधानसभा के नए स्पीकर प्रेम कुमार, जानें उनका राजनीतिक सफर 

    follow on google news