बिहार चुनाव में जीत के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. सीएम के साथ-साथ 26 और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसी बीच तेजस्वी यादव को लेकर खूब चर्चा हो रही थी कि क्या वे इस शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे या नहीं? हालांकि तेजस्वी यादव समारोह में तो नहीं पहुंचे थे लेकिन अब उनका पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए नीतीश सरकार को अपने वादों को पूरा करने की बात कही है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
ADVERTISEMENT
तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
उन्होंने आगे लिखा कि, 'आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी.'
चुनाव में महागठबंधन की हुई थी करारी शिकस्त
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. एक ओर जहां एनडीए को 202 सीटें मिली, वहीं महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटें मिली है. पार्टी वार बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उन्होंने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. जदयू 85 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनी. जबकि राजद के खाते में सिर्फ 25 सीटें आई.
पारिवारिक विवाद के बाद बार तेजस्वी ने दिया रिएक्शन
चुनाव में करारी शिकस्त के बाद लालू परिवार में जमकर कलह मचा हुआ था. 14 को परिणाम आने के बाद घर में मायूसी छाई हुई थी और फिर तेजस्वी-रोहिणी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रोहिणी ने तेजस्वी यादव और उनके साथ संजय-रमीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए घर और राजनीति से रिश्ता तोड़ लिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद तेजस्वी यादव का आज पहला रिएक्शन आया है जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश को बधाई दी है.
ADVERTISEMENT

