सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेंगे या नहीं? हो गया खुलासा

Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कर दिया बड़ा खुलासा.

Nitish Kumar son Nishant Kumar news
सीएम नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री को लेकर आया बड़ा अपडेट

NewsTak

follow google news

बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर अटकलें तेज हो गई थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे निशांत कुमार इस विधानसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री लेंगे और आगे जदयू की कमान संभालेंगे. लेकिन इस अटकलों पर JDU ने फिलहाल विराम लगा दिया है. जनता दल यूनाइटेड(JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने  @BiharTakChannel की बैठक में कहा कि निशांत अभी राजनीति में नहीं आएंगें.

Read more!

संजय झा ने दी ये जानकारी 

बिहार तक की ओर से आयोजित बैठक में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार अभी एजाइल(फुर्तीले) और एक्टिव है. जदयू उनके ही नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. इसके साथ ही निशांत के राजनीति में एंट्री के सवाल पर भी उन्होंने साफ कर दिया है.

सम्राट चौधरी के साथ बैठे दिखे थे निशांत

सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि निशांत जदयू की गद्दी को जल्द ही संभाल लेंगे. बीते 11 अगस्त को सम्राट चौधरी के साथ निशांत एक निजी बर्थ-डे पार्टी में भी दिखें थे. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता था कि दोनों किसी तरह से खुश-मिजाजी से बातचीत कर रहे थे और हंस भी रह रहे थे.

जदयू दफ्तर के बाहर कई बार लगी पोस्टर

इस वीडियो के आने से पहले 9 अगस्त और उससे पहले भी कई बार जेडीयू कार्यालय के बाहर निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर पोस्टर देखे गए थे. एक पोस्टर में साफ तौर पर लिखा था कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत'. साथ ही कुछ दिन पहले एनडीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा ने भी निशांत को पार्टी में लाने की वकालत की थी.

आखिर चर्चाओं को हवा कहां से मिली?

इन चर्चाओं को हवा मिलने के दो मुख्य कारण है. पहला नीतीश कुमार का स्वास्थ्य और दूसरा निशांत कुमार की अचानक से बढ़ी सक्रियता. चुनावी साल से पहले निशांत कुमार ना तो इतने ज्यादा एक्टिव दिखते थे और ना ही कोई बयान देते थे. लेकिन इस वर्ष निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों, निजी कार्यक्रम में भी दिख रहे हैं. अकसर मीडिया से दूरी बनाने वाले निशांत अब मीडिया के सवालों का जवाब देते भी नजर आ रहे हैं. निशांत अपने पिता को दोबारा सीएम बनाने की वकालत पहले भी कर चुके हैं.

यह खबर भी पढ़ें: "देवता पितर से भी ऊपर होला माई के स्थान..." पीएम मोदी आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मां की तौहीन पर खूब बरसे

    follow google news