प्रशांत किशोर ने BJP नेता संजय जायसवाल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, संजय ने कहा -'मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं'

बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर और संजय जायसवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जुबानी जंग चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे है.

प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP नेता ने दिया रिप्लाई
प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP नेता ने दिया रिप्लाई

न्यूज तक डेस्क

13 Sep 2025 (अपडेटेड: 13 Sep 2025, 05:55 PM)

follow google news

बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बीजेपी नेता संजय जायसवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अराेप लगाया कि संजय जायसवाल गलत तरीके से पैसे कमाते. वहीं, खुद पर लगे आरोपों के जवाब में संजय जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर  को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने प्रशांत किशोर के लिए कहा कि जितने पैसे लगाकर मीडिया मैनेज करना है कर लो, झूठ का मकान कितना भी शानदार हो उसकी नींव नहीं होती है. अब दोनों के बीच शुरू हुई ये लड़ाई अब बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गई है. 

Read more!

प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप

प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने इलाके में इसलिए 10 वर्ष तक फ्लाई ओवर नहीं बनने दिया कि कहीं उनके पेट्रोल पंप की सेल कम न हो जाए. इसके अलावा, उन्होंने ये भी दावा किया कि संजय जायसवाल अपने पेट्रोल पंप पर नगर निगम की गाड़ियों में तेल भरने में फर्जी बिल बनाकर पैसा निकालते हैं. प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि  बेतिया के सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने शिकायत की है कि नगर निगम की गाड़ियों में उनके पेट्रोल पंप से तेल भराया जाता है और ₹10 के तेल का बिल ₹20 का बनाया जाता है.

संजय जायसवाल ने किया पलटवार

प्रशांत किशोर के इन आरोपों से बौखलाए संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "अभी मैं तमिलनाडु ही पहुंचा हूं तो प्रशांत किशोर चूहे की तरह बिल में छुप गया है और उदय सिंह को आगे कर रहा है. जब मैं हिंद महासागर पार कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचूंगा तो प्रशांत किशोर को अपने जन्म पर अफसोस होगा. पीके ने वेद का अध्ययन तो नहीं किया परंतु वेदाज़ का ज्ञान उसका बहुत अच्छा है. जीवन में ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी पूंजी है. मेरे लोकसभा क्षेत्र में दुश्मन भी इस पर उंगली नहीं उठाते हैं. मुझे जिस बात का सबसे ज्यादा घमंड है उस पर प्रशांत किशोर ने वार किया है. मैं उसे बता कर रहूंगा कि जब एक भ्रष्टाचारी चुनावी दलाल किसी ईमानदार नेता पर उंगली उठाता है तो उसका क्या अन्जाम होता है. जितने पैसे लगाकर मीडिया मैनेज करना है कर लो पर मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं क्योंकि झूठ का मकान कितना भी शानदार हो उसकी नींव नहीं होती है.

यहां देखें वीडियो:

यह पहली बार नहीं है जब प्रशांत किशोर ने किसी बीजेपी नेता पर आरोप लगाया है. इससे पहले वह मंगल पांडे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी निशाने पर ले चुके हैं. अब उनका निशाना संजय जायसवाल हैं.फिलहाल दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई यह जुबानी जंग बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का ऐलान, 5 दिन में 10 जिलों से गुजरेगी यात्रा

    follow google news