Bihar Weather Update: बिहार में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी है. राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है जिससे की मौसम तो सुहावना हो रहा है, लेकिन कई हिस्सों में पानी भरने की समस्या भी आ रही है. बीते 24 घंटों में पटना, पूर्णिया समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं आज की बात करें तो पूरे बिहार में आज के लिए अलर्ट है जिसमें 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो वहीं 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. आइए विस्तार से जानते है मौसम के बिगड़ते मिजाज की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
बारिश के किया लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त
सीवान, मोतिहारी, दरभंगा में आज सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई है. वहीं नालंदा, पटना, जमुई, पूर्णिया में बादल छाए हुए है, जिससे की भारी बारिश के आसार हैं. वहीं समस्तीपुर में बारिश के कारण एक डायवर्जन बह जाने से लोगों के आवाजाही में परेशानी हो रही है. लखीसराय में लगातार हो रही बारिश के कारण सदर अस्पताल में पानी भर गया.
बक्सर में गंगा की सहायक नदियां उफान पर हैं. जिले के बनारपुर गांव में नदियों का पानी गली-मोहल्लों तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: दो वोटर ID कार्ड मामले में चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया, जल्द जवाब मांगा
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त को राज्य के 26 जिले ऑरेंज अलर्ट जोन में है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्णिया, बक्सर, भबुआ, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और बेगूसराय शामिल है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ ही 30-40किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवा भी चलेगी.
वहीं जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है जहां मध्यम से तेज बारिश होने के आसार है. साथ ही कुछ जिलों में मौसम विभाग ने अधिक बारिश को लेकर चेताया है. जिनमें औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और अररिया शामिल है. इन जिलों में अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक बारिश दर्ज की जाने की संभावना है.
बिहार के कई इलाके हुए जलमग्न
मौसम विभाग ने राजधानी पटना को लेकर 7 अगस्त तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है. जिसमें लगातार बारिश को लेकर चेताया जा रहा है और तापमान में भी एक से 2 डिग्री की गिरावट की उम्मीद जताई है. आपको बता दें बिहार में इस वक्त कई इलाके ऐसे हैं जहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां खासकर किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई इलाके ऐसे हैं जिनमें आम लोगों के घर डूब गए हैं या बह गए हैं. पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, गांधी मैदान में सड़कों पर 2 से 3 फीट तक पानी जमा हो गया है. बक्सर में हाईवे पर नदी का पानी बहने लगा. मुंगेर, बांका और भागलपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बदलते मौसम और लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि, तटबंधों को नुकसान, और शहरी इलाकों में पानी भर सकता है. तेज हवाओं से कच्चे मकान और झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें.
यह खबर भी पढ़ें: पटना में 3.95 लाख तो गया में 2.45 लाख वोटर के नाम कटे, SIR ड्राफ्ट लिस्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
ADVERTISEMENT