बिहार में सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जा रहे राशन में हो रही लगातार गड़बड़ियों पर नकेल कस दिया है. सरकार ने इस प्रक्रिया को स्मूथ और पारदर्शी बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक पत्र जारी कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभार्थियों की पात्रता सुनिश्चित करने एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया है. इससे राज्य में जो भी अपात्र लाभार्थी होंगे उनके नाम काट दिए जाएंगे. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
ADVERTISEMENT
विभाग का विशेष अभियान शुरू
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक विशेष अभियान शुरू के तहत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में साफ कहा गया है कि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संदिग्ध राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली डेटा(RCMS डेटा) की नियमों के तहत जांच की जाए और उनका निपटारा किया जाए.
लाभार्थियों का e-KYC जरूरी
इस अभियान के तहत योजना के सभी लाभार्थियों के आधार सीडिंग यानी e-KYC को पूरा कराने का भी निर्देश दिया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर दिनांक 17 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक कैम्प मोड में अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध संदिग्ध राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली डेटा (आरसीएमएस डाटा) का भौतिक सत्यापन कराकर जल्द ही निपटारा करें. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी लाभुकों की शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण कराना भी सुनिश्चित कराएं.
प्रचार-प्रसार कर दी जाएगी जानकारी
वहीं विभाग ने अभियान की सफलता के लिए लाभार्थियों के बीच अलग-अलग माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश भी दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कैम्प में पहुंचे और अपना e-KYC करा सकें. माना जा रहा है कि, इस पहल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अपात्रता की पहचान हो सकेगी वहीं पात्र लाभुकों को समय पर लाभ मिलेगा.
e-KYC क्या होता है?
e-KYC का फुल फॉर्म Electronic Know Your Customer होता है. यह एक डिजिटल प्रोसेस है, जिसमें राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से जोड़कर बायोमेट्रिक पहचान की जाती है. इस प्रक्रिया से सारी सच्चाई सामने आ जाती है और व्यक्ति की पहचान पुख्ता हो जाती है. आपको बता दें कि अगर राशन कार्ड में परिवार के 4 लोगों का नाम है तो सभी 4 लोगों का e-KYC होना जरूरी है. अगर e-KYC नहीं होता है तो आने वाले समय में राशन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर नया राशन कार्ड बनवाना है तो क्या करें?
अब एक सवाल आता है कि अगर आपके पास राशन कार्ड ही नहीं है तो क्या करें? तो इसके लिए सरकार ने आम लोगों की सुविधा में ध्यान रखते हुए पूरी प्रक्रिया को और सरल बना दिया है. अब लोग लंबी लाइन और दफ्तरों के चक्कर काटने की बजाय घर बैठे ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://rconline.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें.
- फिर 'Meri Pehchan' पोर्टल पर जाकर साइप-अप करें.
- फिर जानकारी भरें, मोबाइल नंबर और OTP वेरिफाई कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
आईडी-पासवर्ड से करें लॉगिन
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आईडी-पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. इसके बाद अपना क्षेत्र शहरी या ग्रामीण चुने. फिर परिवार के सभी सदस्यों का नाम, मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट अपलोड करें. जैसे ही आपका आवेदन सबमिट होगा तो आपको SMS के माध्यम से इसकी जानकारी मिल जाएगी.
किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?
आवेदन करने के लिए हर व्यक्ति के इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी:
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. परिवार का फोटो
4. आवेदन के साइन की फोटो
5. आवासीय और आय प्रमाण पत्र
ADVERTISEMENT

