बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जनता के लिए जारी, आप लिस्ट में हैं या हो चुके आउट ऐसे चेक करें अपना नाम

Bihar SIR draft list: बिहार में SIR ड्राफ्ट 2025 जारी, जानें कैसे चेक करें अपना नाम वोटर लिस्ट में, ECI वेबसाइट से PDF डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया.

बिहार SIR ड्राफ्ट 2025: ऐसे चेक करें अपना नाम ऑनलाइन
चुनाव आयोग

न्यूज तक

01 Aug 2025 (अपडेटेड: 01 Aug 2025, 04:53 PM)

follow google news

Bihar SIR draft list: बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है. लोग ECI की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है. आज 3 बजे इस ड्राफ्ट को आम जनता के लिए भी जारी कर दिया गया है. इससे पहले मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी सौंप दी गई थी.

Read more!

साथ ही बिहार के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) द्वारा सभी 38 जिलों में मान्यता प्राप्त पॉलिटिकल पार्टियों को फिजिकल और डिजिटल दोनों कॉपियां सौंप दी गई थी. आइए आपको बताते है कैसे चेक करें अपना नाम.

ऐसे ड्राफ्ट लिस्ट में चेक करें नाम

SIR ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं.(इस लिंक के माध्यम से सीधे आप उसी पेज पर पहुंचेंगे जहां से आप अपना नाम देख सकेंगे)

2. यहां अपना जिला सिलेक्ट करें.

3. जिला चुनने के बाद अपनी विधानसभा को चुनें.

4. फिर ROLL Type वाले विकल्प में SIR Draft 2025 को चुनें.

5. फिर नीचे कैप्चा भरें

6. फिर नीचे भाग संख्या(Part No.) चुनने का एक ऑप्शन आएगा जहां आप अपना मतदान केंद्र को चुनेंगे.

7. फिर आप 'Download Selected PDFs' पर क्लिक करें.

8. अब आपके क्षेत्र का ड्राफ्ट डाउनलोड हो जाएगा जहां आप अपना नाम देख सकते है.

आप चाहें तो 243 विधानसभा का भी SIR ड्राफ्ट डाउनलोड कर सकतें है. इसलिए आपको 'Download SIR Draft Roll for full AC' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां से आपको 243 विधानसभा का नाम दिख जाएगा.

अगर ड्राफ्ट में नाम नहीं तो क्या करें?

अगर SIR की पहली लिस्ट में आपका नाम का नहीं है तो वो चुनाव आयोग में इसकी आपत्ति दर्ज करा सकेंगें. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार के सभी मतदाता और राजनीतिक दल संशोधित वोटर लिस्ट पर 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावे और आपत्ति देने के लिए आमंत्रित है. 
 

वोटर लिस्ट से कटे 65 लाख नाम

बिहार में SIR(Special Intensive Revision) की प्रक्रिया 24 जून से शुरू हुई थी और 25 जुलाई तक चली थी. चुनाव आयोग ने 27 जुलाई को एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा था बिहार में 7.89 करोड़ वोटर थे, लेकिन अब यह संख्या 7.24 करोड़ हो गई है. यानी के 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए है.

65 लाख लोगों के जो नाम काटे गए है उसमें 22 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है. तो वहीं, 36 लाख मतदाता एक जगह से दूसरे जगह चले गए और 7 लाख लोग किसी अन्य क्षेत्र के निवासी बन चुके है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार का एक और बड़ा दांव, शिक्षा विभाग में काम करने वाले 3 वर्ग की सैलेरी हुई दोगुनी

    follow google news