पटना में 3.95 लाख तो गया में 2.45 लाख वोटर के नाम कटे, SIR ड्राफ्ट लिस्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Bihar SIR voter list update: SIR ड्राफ्ट लिस्ट में बिहार के लाखों वोटर्स के नाम हुए गायब, पटना, गया और भागलपुर में कटे 8 लाख 84 हजार से भी ज्यादा नाम. जानें पूरी रिपोर्ट.

SIR ड्राफ्ट लिस्ट में बिहार के लाखों वोटर्स के नाम कटे, पटना व गया में सबसे ज्यादा
पटना, गया, भागलपुर समेत कई जिलों में भारी मात्रा में वोटर के नाम लिस्ट से हटे

NewsTak

02 Aug 2025 (अपडेटेड: 02 Aug 2025, 06:14 PM)

follow google news

Bihar SIR voter list update: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले माहौल काफी गर्म है. इस माहौल को SIR(Special Intensive Revision) के मुद्दे ने गर्म किया है. बीते दिन यानी 1 अगस्त को SIR का पहला ड्राफ्ट जारी किया गया जिसके बाद लोगों के बीच बैचेनी बढ़ी कि कही मेरा नाम तो नहीं ना कट गया. चुनाव आयोग द्वारा 27 जुलाई को जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में यह बताया गया था कि लगभग 65 लाख लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है.

Read more!

पहले बिहार में 7.89 करोड़ वोटर थे, लेकिन SIR के प्रथम चरण के बाद 7.24 करोड़ वोटर ही रह गए है. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के प्रकाशन के बाद अलग-अलग जिलों से मतदाताओं को नाम कटने के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. सबसे ज्यादा वोटर राजधानी पटना से काटे गए है. पटना में SIR प्रक्रिया के तहत 3.95 लाख वोटर्स के नाम लिस्ट से हटा दिए गए है. आइए विस्तार से जानते हैं कहां से कितने वोटर्स के नाम काटे गए है.

गया से काटे गए लगभग ढाई लाख वोटर के नाम

राजधानी पटना के बाद गया जिले से भी काफी संख्या में नाम काटे गए है. गया के 10 विधानसभा सीटों में कुल 31 लाख 47 हजार 156 मतदाताओं के नाम थे. SIR के दौरान इसमें से 2 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं के नाम काट दिए गए है. मिले आंकड़ों के हिसाब से 90 हजार 742 लोग मृत पाए गए, 25348 मतदाताओं की जानकारी की ही नहीं, 96 हजार 139 वोटर कहीं और चले गए और 33 हजार 434 वोटर के नाम एक से ज्यादा जगह पर अंकित थे.

भागलपुर में भी कटे 2 लाख से ज्यादा नाम

SIR की प्रक्रिया से पहले भागलपुर में 24 लाख 414 वोटर थे. लेकिन अब यह संख्या 21 लाख 55 हजार 802 हो गई है, यानी इस प्रोसेस में 2 लाख 44 हजार 612 वोटर के नाम काट दिए गए है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी से मिली जानकारी के हिसाब से SIR के दौरान 62 हजार 852 मतदाताओं मृत, 1 लाख 25 हजार 388 मतदाता स्थानांतरित और 26 हजार 566 मतदाताओं के नाम दो जगह पाए गए.  

साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 वोटर पर एक बूथ वाले नियम के कारण 415 बूथों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पहले भागलपुर में 2263 बूथ थे, लेकिन अब यह संख्या 2678 हो गई है.

ये भी पढ़ें: पैसे दोगुने करने पर बोले रसोइया- चुनाव से पहले नीतीश बाबू ने थमा दिया 'झुनझुना', 3300 नहीं 26000 पर देंगे वोट

सुपौल में भी सवा लाख से ज्यादा नाम कटे

सुपौल में भी काफी संख्या में लोगों के नाम काटे गए है. पांच विधानसभा सीटों में पहले वोटर की संख्या 16 लाख 40 हजार 664 थी, लेकिन यह घटकर अब 15 लाख 12 हजार 457 हो गई है. यानी के कुल 1 लाख 28 हजार 207 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए है, जिसमें से निर्मली के 21925, पिपरा के 21821, सुपौल के 31166, त्रिवेणीगंज के 22663 और छातापुर विधानसभा क्षेत्र के 30632 वोटर शामिल है. साथ ही सुपौल में अब वोटिंग सेंटरों की संख्या 1594 से बढ़कर अब 1880 हो गई है. 

जमुई में 90 से ज्यादा वोटर के नाम हटाए गए

इसी कड़ी में जमुई से भी लोगों के नाम काटे गए है. जमुई के 4 विधानसभी सीटों से 91882 मतदाताओं के नाम काटे गए है. SIR से पहले यहां कुल 13 लाख 40 हजार 90 मतदाता थे, लेकिन अब नाम कटने के बाद 12 लाख 48 हजार 208 मतदाता ही बचे है.

लखीसराय में हटाए गए लगभग पचास हजार नाम

बिहार के लखीसराय जिले से 48 हजार 824 वोटर के नाम काट दिए गए है. लखीसराय जिले के 2 विधासभा सीट- लखीसराय और सूर्यगढ़ा में पहले 7 लाख 82 हजार 424 मतदाता थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 7 लाख 33 हजार 600 रह गई है. जिलाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 18 हजार 153 वोटर मृत हो चुके है. वहीं 6 हजार 157 लोगों के नाम एक से ज्यादा जगह पर थे. 19 हजार 798 वोटर दूसरी जगह जा चुके थे, जबकि 4707 मतदाता ट्रेस ही नहीं हो पाए.

1 सितंबर तक कर सकते हैं दावे-आपत्ति दर्ज

SIR का पहला ड्राफ्ट जनता के लिए पब्लिश होने के बाद 1 अगस्त से ही दावे और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस दौरान लोग अपना नाम हटाने के लिए आपत्ति, नाम जोड़ने के लिए दावा कर सकते है. यह प्रक्रिया 1 सितंबर तक चलेगी.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में SIR का पहला ड्राफ्ट जनता के लिए जारी, आप लिस्ट में हैं या हो चुके आउट ऐसे चेक करें अपना नाम

    follow google news