बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार तरह-तरह की घोषणाएं कर रही है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने युवा वर्ग को साधते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया है. अब'बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज नहीं लगेगा. इसकी जानकारी सीएम नीतीश कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. सरकार के इस ऐलान से 4 लाख छात्रों को सीधा फायदा पहुंचेगा.
ADVERTISEMENT
सीएम नीतीश ने पोस्ट में क्या लिखा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी 16 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में सीएम ने लिखा कि, 2 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू कराई गई है. इस योजना के तहत 12 वीं पास उन बच्चों को लोन दिया जाता है जो आगे की पढ़ाई करना चाहते है. इस लोन पर 4 प्रतिशत ब्याज दर भी है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी.
सीएम ने आगे लिखा कि, "साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है".
शिक्षा के लिए तत्पर नीतीश सरकार
सीएम नीतीश ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि शिक्षा के लिए सरकार हमेशा तत्पर है. सरकार हमेशा चाहती है कि राज्य के अधिकांश छात्र-छात्राओं को अच्छी और उच्च शिक्षा मिले. छात्रों को दी जाने वाले ऋण को ब्याज रहित करने से उनके मनोबल में वृद्धि होगी और वे और लगन से राज्य एवं देश के भविष्य को संवारेंगे.
यहां देखें सीएम नीतीश का पोस्ट
इसे अपडेट कर रहे है...
ADVERTISEMENT