बिहार में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 6 अगस्त से म्‍यु‍चुअल ट्रांसफर का खुल रहा पोर्टल

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों को बड़ी राहत, 6 अगस्त से म्‍युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खुला. 10 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया और शर्तें.

बिहार में शिक्षकों के लिए म्‍युचुअल ट्रांसफर पोर्टल 6 अगस्त से खुला
बिहार में शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार ने दी एक और सौगात (फाइल फोटो)

NewsTak

• 01:55 PM • 06 Aug 2025

follow google news

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के इंतजार की घड़‍ियां खत्‍म! जी हां, अब उन शिक्षकों के इंतजार की घड़ियां‍ खत्म हो चुकीं हैं, जो लंबे समय से अपने पसंदीदा स्थान पर स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे थे. शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने म्‍युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल आज 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोलने जा रहा है. यह पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा, जिसके माध्यम से शिक्षक आपसी सहमति से अपने ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

Read more!

किसके लिए खुला है पोर्टल?

वो लोग जो पारिवारिक स्थितियों की की वजह से परिवार के साथ रखना चा‍हते थे, उनकी समस्‍या का समाधान होने जा रहा है. यह पोर्टल विशेष तौर पर उन शिक्षकों के लिए खोला जा रहा है, जो ट्रांसफर प्रक्रिया में वंचित रह गए थे या जिनका स्थानांतरण ऐसे क्षेत्रों में हो गया था, जहां से उन्‍हें पारिवारिक रूप से दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब वे शिक्षक आपसी सहमति से अपने मनचाहे जिले में स्थानांतरण के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं.

सरकार ने सुनी शिक्षकों की बात

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले कुछ शिक्षकों की पोस्टिंग ऐसे स्थानों पर हो गई थी, जहां उन्हें काम करने में कठिनाई हो रही थी. बिहार सरकार और नीतीश कुमार ने शिक्षकों की समस्‍या को गंभीरता से लिया है. बिहार सरकार और शिक्षा विभाग ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए फिर से म्‍युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है.

कैसे करें आवेदन?

शिक्षक पोर्टल पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने साथ कार्यरत अन्य शिक्षक के साथ आपसी सहमति से ट्रांसफर के लिए आवेदन देना होगा. दोनों शिक्षकों को निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.

शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका

यह उन शिक्षकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो किसी कारणवश अपने मनपसंद स्थान पर नहीं पहुंच पाए थे. यह पोर्टल उनकी लम्‍बे समय से लगी उम्मीदों को नई दिशा दे सकता है. आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले शिक्षकों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, लागू होगी डोमिसाइल नीति

    follow google news