बिहार चुनाव से पहले शिक्षकों को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, लागू होगी डोमिसाइल नीति
Bihar domicile policy: बिहार में TRE-4 से शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू होगी. सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान, कहा- बिहारवासियों को मिलेगा लाभ.
ADVERTISEMENT

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. राज्य में हर एक राजनीतिक दल अपने स्तर पर तैयारियां कर रहीं है और अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई है. फिलहाल चुनाव की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसे आसार है कि छठ पूजा के आस-पास चुनाव हो सकते है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई घोषणाएं कर रहें है.
बीते दिनों उन्होंने शिक्षा व्यवस्थाओं को सही से चलाने और विकसित बनाने के लिए 3 वर्ग सोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की भूमिका को सराहते हुए उनके मानदेय को दोगुना कर दिया था. इसी कड़ी में आज यानी 4 अगस्त को नीतीश कुमार ने फिर एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. इस बार नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया है, जिसे की गेमचेंजर भी माना जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
यह भी पढ़ें...
सीएम नीतीश कुमार ने पोस्ट कर दी जानकारी
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया है. सीएम ने लिखा- नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है.
आगे सीएम नीतिश ने लिखा- शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा. वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा. TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है.
क्या होती है डोमिसाइल नीति?
डोमिसाइल शब्द का मतलब होता है 'स्थानीय निवास प्रमाणपत्र', जिसे की यह साबित होता है कि व्यक्ति विशेष किस राज्य का निवासी है. डोमिसाइल नीति के लागू होने के बाद राज्य सरकारें अपने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य योजनाओं में प्राथमिकता देती है. नीतीश कुमार के इस फैसले से अब बिहार में शिक्षक बहाली के दौरान यहां के स्थानीय छात्रों को पहले अवसर दिया जाएगा.
पहले से ही उठ रही थी ये मांग
बिहार में डोमिसाइल नीति को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर थी. विधानसभा में विपक्ष के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि उनकी सरकार बनते ही 100% डोमिसाइल लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह ऐलान गेमचेंजर साबित हो सकता है. इससे पहले राज्य कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण की भी घोषणा की थी.