बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया ताजा अपडेट, 4-5 अक्टूबर को दौरा करेगी निर्वाचन आयोग की टीम

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज, 4-5 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की टीम करेगी दौरा. जानें कब हो सकता है चुनाव का ऐलान और क्या हैं पूरी तैयारियां.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग का दौरा
निर्वाचन आयोग की टीम 4-5 अक्टूबर को बिहार में चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी

शशि भूषण कुमार

• 12:01 PM • 28 Sep 2025

follow google news

बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निर्वाचन आयोग की टीम चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को राज्य का दौरा करेगी. निर्वाचन आयोग की टीम 4 अक्टूबर को पटना में प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेगी, तो वहीं 5 अक्टूबर को टीम सभी जिलों के डीएम और एसपी/एसएसपी में मुलाकात करेगी. यह बैठक इसलिए अहम ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार कोई कोई परेशानी ना हो और चुनाव पारदर्शी तरीके से हो. माना जा रहा है इसके बाद चुनाव की घोषणा हो जाएगी.

Read more!

30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक

बिहार दौरे से पहले चुनावी तैयारियों का अंतिम चरण के तहत जायजा लेने के लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठकें भी बुलाई है. 30 सितंबर को सभी राज्य के सभी जिलों के आईजी(IG), डीआईजी(DIG), डीएम(DM), एसपी/एसएसपी(SP/SSP) के साथ वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के जरिए चर्चा होगी.

वहीं 1 अक्टूबर को CAPF नोडल अधिकारियों, चीफ इलेक्शन ऑफिसर(CEO), SPNO के साथ-साथ एनफोर्समेंट से जुडे़ अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. 30 सितंबर को ही SIR का अंतिम फाइनल वोटर लिस्ट भी आएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग की टीम दिल्ली लौटने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकती है.

6 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है ऐलान

इससे पहले जानकारी मिली थी कि बिहार में चुनाव का ऐलान 6 अक्टूबर के बाद कभी भी हो सकता है. दरअसल, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने एक लेटर जारी कर 6 अक्टूबर तक ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा था और साथ ही कुछ दिशा निर्देश भी दिए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आएगी और तैयारियों का जायजा लेने के बाद ऐलान हो जाएगा.

एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला

राज्य में कुल 243 सीटें है और बहुमत 122 है. इस बार के चुनाव में फिर एक बार एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. चुनाव के ऐलान से पहले जो पोल और सर्वे सामने आ रहे है उसमें दोनों गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टिकट बंटवारों के बाद कितने समीकरण बदलते है.

यह खबर भी पढ़ें: अमित शाह के पास पहुंची उम्मीदवारों की लिस्ट, पटना में BJP नेता-कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

    follow google news