Bihar Weather Alert: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने बदली चाल, 17 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Alert: बिहार के 17 जिलों में आज तेज हवा, गरज-तड़क और बारिश का अलर्ट जारी, जानें किन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा और क्या करें किसान वर्ग.

Bihar Weather News, Bihar Weather Alert

बिहार में मौसम ने बदला चाल (फोटो AI)

न्यूज तक

• 03:21 PM • 29 Apr 2025

follow google news

Bihar Weather Alert: बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. लेकिन अब मौसम में 2 दिनों से बदलाव हो गया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है, जिससे वातावरण में नमी बढ़ी है और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज भी बिहार के लगभग 17 जिलों में बारिश और तेज हवा का यलो अलर्ट रहेगा. 

Read more!

17 जिलों में तेज आंधी और वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. चेतावनी में कहा गया है कि सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही, इन इलाकों में गरज-तड़क के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है.

तेज हवाओं और वज्रपात के कारण सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है. किसान वर्ग को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है, मौसम विभाग ने खास फसलों को नुकसान को लेकर चेताया है. इसके अलावा खुले में या  बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े रहने से बचने की चेतावनी भी जारी की गई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे कम तापमान बांका में 19.3 डिग्री दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को उनके माता-पिता ने कैसे बनाया स्टार क्रिकेटर? इस फॉर्मूले पर चलना सबके बस की बात नहीं!

20 जिलों में रहेगा सामान्य मौसम  

पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण (छपरा), बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर समेत अन्य जिलों में मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं जारी किया है. इन क्षेत्रों में मौसम सामान्य बने रहने का अनुमान है. हालांकि आंशिक बादल छाए रहने और हल्की ठंडी हवाएं चलने की संभावना से इन इलाकों में गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.

बता दें राज्य के कुछ हिस्सों में अभी भी दोपहर के समय गर्म हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, वहीं कई जगहों पर अचानक बादल घिर जा रहे . बिहार में एक तरफ चिलचिलाती धूप है तो दूसरी ओर हल्की  बारिश लोगों को राहत दे रही हैं. अगले कुछ दिनों तक बिहार में मौसम का यह उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. दिन के समय उमस और आंशिक गर्मी जबकि शाम को हल्की बारिश या तेज हवाओं के चलते मौसम सुहाना बन सकता है.

(इस खबर को तक वेबसाइट के साथ इंटर्नशिप कर रही चाहत कुमारी ने एडिट किया है.)

यह खबर भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi Exclusive Interview: चिराग पासवान को जीतन राम मांझी की खरी-खरी- बिहार में CM की 'वेकेंसी' कहां है?

    follow google newsfollow whatsapp