Bihar Weather Alert: साल 2025 के आखिरी दिनों में बिहार में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यहां सुबह और शाम के समय घना कोहरा और दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए ताजा अपडेट जारी किया है. इसके तहत प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के जिलों में 28 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बिहार के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश की राजधानी पटना में तो सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT
28 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार यानी 28 दिसंबर को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि इस दौरान ठंड और कोहरे से कोई राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक कई जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इससे तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. आज बिहार के पश्चिमी और मध्य हिस्सों के कुछ जिलों में शीत दिवस की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तर, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
28 दिसंबर को इन जिलों में जारी किया गया कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को इन जिलों में जारी किया गया कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट किया है. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय के जिले शामिल हैं. वहीं खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
जिलावार देखें 28 दिसंबर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज (उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर (उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार (उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान:18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल (दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद (दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान:18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया (दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 18-20 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
आने वाले दिनों की बात करें तो 29 और 30 दिसंबर को उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिलें में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा बना रह सकता है. हालांकि, इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम भी शुष्क बना रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने, गर्म कपड़े पहनने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: थावे दुर्गा मंदिर चोरी केस में एनकाउंटर के बाद आरोपी इंजमामूल आलम से पुलिस को क्या-क्या मिला?
ADVERTISEMENT

