बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली हैजुलाई के इस महीने में जहां कभी तेज धूप लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब फिर से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने साफ़ कर दिया है कि अगले 10 घंटे बिहार के कई जिलों के लिए बेहद अहम और खतरनाक हो सकते हैं. खासकर 18 जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शिवहर, बेगूसराय और भोजपुर जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में तेज़ बारिश के साथ-साथ तूफानी हवाएं चलने की भी आशंका जताई जा रही है.
कैसा रहेगा तापमान?
बारिश की वजह से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा गर्मी मोतिहारी में रही, जहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सबसे ठंडा रहा फरबिशगंज, जहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री और न्यूनतम 27 से 28 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
किन जिलों में नहीं होगी बारिश?
हालांकि, बिहार के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने इन इलाकों को ‘नो अलर्ट’ ज़ोन में रखा है. इनमें शामिल हैं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज.
बीते दिन कहां-कहां हुई बारिश?
बीते 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. इनमें सारण, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, जमुई और बांका प्रमुख रहे. यहां दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अचानक बारिश शुरू हुई, जो लगातार एक से डेढ़ घंटे तक जारी रही.
आगे क्या रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग का कहना है कि 24, 25 और 26 जुलाई को बिहार में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है. हालांकि अगले दो दिन (23 और 24 जुलाई की सुबह तक) कुछ जिलों में मौसम थोड़ा शांत रह सकता है, लेकिन भारी बारिश की संभावना फिर से बन रही है.
सावधानी जरूरी
लोगों को सलाह दी जाती है कि भारी बारिश और तेज़ हवाओं के बीच घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी ज़रूर लें. खासकर जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां के लोग सतर्क रहें और ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की असली वजह! सियासी तूफान से पहले 21 जुलाई को राज्यसभा में क्या हुआ था?
ADVERTISEMENT