Bihar Weather Report: सीतामढ़ी से दरभंगा तक, इन 19 जिलों में भयंकर होगी बारिश, IMD का बड़ा Alert

बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 24 घंटे में 19 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है.

UP Monsoon Update
UP Weather Update

न्यूज तक

• 11:25 AM • 27 Jul 2025

follow google news

Bihar Weather Report: बिहार के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 19 जिलों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

Read more!

मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार इस राज्य के जिन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया शामिल हैं. इन सभी जिलों को येलो जोन में रखा गया है.

क्या है अलर्ट में?

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आने वाले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने (वज्रपात), गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

राहत और परेशानी दोनों

बीते कुछ दिनों में हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन दूसरी ओर, कई जगहों पर पानी भर जाने और लगातार बारिश के चलते आवागमन में भी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.

बिजली गिरने से मौतें

IMD ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि बारिश के दौरान बिजली गिर सकती है और आकाशीय बिजली से मौतें भी हुई हैं. यही कारण है कि बारिश के दौरान लोगों को खुले में न जाकर घर में रहने की सलाह दी जाती है. 

नदियों में उफान, बाढ़ का खतरा

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों की नदियां उफान पर हैं. कुछ जगहों पर तो लोगों के घर और खेत तक डूब गए हैं. ऐसे में तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. इसे देखते हुए NDRF और SDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

क्यों बदल रहा है मौसम?

IMD के अनुसार मानसून की टर्फ लाइन इस वक्त बिहार के बीचों-बीच से गुजर रही है, जिसकी वजह से मौसम में यह तेजी से बदलाव हो रहा है.

क्या करें, क्या न करें?

  • बारिश के वक्त बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों.
  • जबतक बहुत जरूरी न हो तबतक घर से बाहर न निकलें.
  • नदी या नाले के किनारे न जाएं.
  • मौसम की अपडेट के लिए स्थानीय प्रशासन या विश्वसनीय न्यूज स्रोतों पर नजर बनाए रखें.

बिहार में मानसून की ये सक्रियता अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. इसलिए जरूरी है कि हम सभी सतर्क और सजग रहें.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार के फेमस मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत!

    follow google newsfollow whatsapp