हरिद्वार के फेमस मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत!
Mansa Devi temple Stampede Haridwar: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में अचानक भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई.
ADVERTISEMENT

Mansa Devi temple Stampede Haridwar: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में आज रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में अचानक भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घटना के वक्त हुई मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे.
सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय मंदिर में अप्रत्याशित रूप से भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.
कैसे मची भगदड़!
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीढ़ियों वाले रास्ते पर ये घटना हुई है. बताया जा रहा है कि कि बिजली का करंट लगने की वजह से भगदड़ मचने की आशंका है.
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शिंकर पांडे ने एजेंसी एएनआई को बताया कि मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मचने से 6 लोगों की जान चली गई. उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें...
1811 से 1815 के बीच बनवाया गया था मंदिर
कहा जाता है कि मनसा देवी मंदिर को राजा गोला सिंह ने 1811 से 1815 के बीच बनवाया था. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान अमृत की कुछ बूंदें यहां पर भी गिरी थीं. इसके बाद यहां पर माता के मंदिर का निर्माण किया गया, जिसमें माता की दो मूर्तियाें की स्थापना की गईं. मंदिर में स्थापित माता कि एक प्रतिमा में माता के तीन मुख के साथ ही पांच भुजाएं हैं. दूसरी प्रतिमा में आठ भुजाएं हैं.