Bihar Weather Update 19 December: बिहार में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे महीना बीता ठंड का असर लगातार गहराता जा रहा है. सुबह और रात के वक्त घने कोहरे ने लोगों की परेशानी अब ज्यादा ही बढ़ा दी है, क्योंकि जैसे-जैसे कोहरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही विजिबिलिटी घट रह है. इसका असर रोड पर चलने वाले लोगों के साथ ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. राज्य में कई ऐसी ट्रेनें है जो की कोहरे की वजह से ही लेट हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि यह दौर अभी लगातार जारी रहेगा और प्रदेश के अधिकांश भागों में कोहरा देखने को मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों का हाल?
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं भी बारिश नहीं हुई, लेकिन कोहरा और ठंड लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बनकर उभरी है. लोग सुबह के वक्त भी सड़कों पर गाड़ियों की लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए जिससे की कहीं कोई दुर्घटना ना हो जाए. तापमान की बात करें तो राज्य में अररिया का फारबिसगंज 28.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा. वहीं भागलपुर का सबौर 9.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा शहर बना. विजिबिलिटी की बात करें तो कई जगहों पर यह 50 मीटर तक चला गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी 19 दिसंबर के मौसम की बात करें तो राज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिससे की एक बार फिर जन-जीवन अस्त-व्यस्त होगा. दिन में कई इलाकों में धूप निकल सकता है, लेकिन पछुआ हवा की वजह से लोगों को ठंड का भी जोरदार अहसास हो सकता है.
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज(उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर(उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार(उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल(दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद(दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया(दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य में बढ़ती ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर को पश्चिमी और मध्य बिहार में घना से अतिघना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे की विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ सकती है और रेल व हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें, वाहन धीमी गति से चलाएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ADVERTISEMENT

