Bihar Weather Today: जनवरी के अंतिम दिनों में बिहार में एक बार मौसम फिर करवट लेने को तैयार है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में कनकनी वाली ठंड और सुबह-शाम कोहरा ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी. वहीं अब पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों के कारण कुछ जिलों में गरज-तड़क और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. खासतौर पर उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों में मौसम थोड़ा अस्थिर रह सकता है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अभी भी ठंड का असर बना रहेगा और सुबह-शाम हल्की ठिठुरन लोगों को महसूस होती रहेगी. इसी बीच मौसम विभाग ने 28 जनवरी के लिए ताजा अपडेट जारी किया है जिसके मुताबिक आज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों का मौसम
बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम पूरी तरह सामान्य रहा. कई इलाकों में सुबह से ही कोहरा देखने को मिला जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं दिन के समय धूप तो निकली लेकिन ठंड हवाओं ने कनकनी को कम नहीं होने दिया. राज्य का सबसे अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस कैमूर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान समस्तीपुर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम देखी गई है.
28 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को बिहार के अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश, बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा और ठंड का असर बना रहेगा.
यहां देखें जिलेवार तापमान
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज (उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर (उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार (उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल (दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद (दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया (दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों का हाल और बारिश का अपडेट
आने वाले दिनों की बात करें तो 29 और 30 जनवरी को उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, लेकिन बिहार में व्यापक बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है. जनवरी के अंत तक मौसम ज्यादातर शुष्क ही बना रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में CID ने संभाली जांच, हॉस्टल मालिक समेत इन 15 लोगों का होगा DNA टेस्ट
ADVERTISEMENT

