Bihar Weather Update: बिहार में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें...मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की घने कोहरे की चेतावनी

Bihar Weather Alert: बिहार में बदलते मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश के बाद ठिठुरन तेज हो गई है और धूप नहीं निकलने से दिन में भी ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने 29 जनवरी के लिए कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather Alert
Bihar Weather Alert

संदीप कुमार

follow google news

Bihar Weather Today : बिहार में रंगों बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश और आसमान में डेरा जमाए बादलों की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. ऐसे में धूप नहीं निकलने से दिन में भी लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग आज यानी 29 जनवरी के लिए ताजा बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार आने वाले कुछ घंटे प्रदेश के कई जिलों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं क्याेंकि फिलहाल अभी कोहरे और शीतलहर जैसा अहसास बने रहने की संभावना है.

Read more!

29 जनवरी को कैसा रहेगा बिहार का मौसम?

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यानी 29 जनवरी को राज्य में बारिश के आसार तो नहीं हैं. हालांकि कई इलाकों में कोहरे देखने को मिल सकता है. विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. वही कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की धूप निकल सकती है. इसके साथ ही सर्द हवाएं चलने का भी अनुमान है.

पिछले 24 घंटों में भागलपुर का इलाका सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इससे दिन के समय ठंड और अधिक महसूस होगी. हालांकि, राहत की बात ये है कि न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. ऐसे में जिससे रात की ठंड स्थिर बनी रहेगी.

किस जिले में आज कितना रहेगा तापमान

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज-
अधिकतम तापमान : 24-26 डिग्री सेल्सियस
न्यूतनतम तापमान : 10-12 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर
अधिकतम तापमान : 24-26 डिग्री सेल्सियस
न्यूतनतम तापमान : 12-14 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार
अधिकतम तापमान : 26-28 डिग्री सेल्सियस
न्यूतनतम तापमान : 12-14 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल
अधिकतम तापमान : 22-24 डिग्री सेल्सियस
न्यूतनतम तापमान : 08-10 डिग्री सेल्सियस

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद
अधिकतम तापमान : 22-24 डिग्री सेल्सियस 
न्यूतनतम तापमान : 10-12 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया
अधिकतम तापमान : 24-26 डिग्री सेल्सियस
न्यूतनतम तापमान : 12-14 डिग्री सेल्सियस

आने वाले दिनों का बिहार के मौसम हाल 

मौसम विभाग के अनुसार 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. हालांकि, 30 जनवरी से 3 फरवरी तक पटना गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया आदि जिलों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है और किसी बड़ी चेतावनी की घोषणा नहीं की गई है. कोहरे का असर अगले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर बना रह सकता है.

    follow google news