Bihar Weather Update: पछुआ हवा की वजह से बिहार में बढ़ी ठिठुरन वाली ठंड, जानें 5 दिसंबर को कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

Bihar Weather Update: बिहार में पछुआ हवाओं के चलते ठिठुरन वाली ठंड बढ़ गई है. सुबह-शाम घने कोहरे के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 5 दिसंबर को बिहार के ज्यादातर जिलों में दिन में धूप की हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. जानें आपके जिले का आज का मौसम.

5 December Bihar Weather Update
5 December Bihar Weather Update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Bihar Weather Update: बिहार में दिसंबर की शुरुआत के साथ ठिठुरन वाली ठंड का दौर भी शुरू हो गया है. अचानक से बदले मौसम के मिजाज ने राज्य के लोगों को काफी परेशान कर रखा है. सुबह और शाम के वक्त में घना कोहरा होने की वजह से लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक ठिठुरन वाली ठंड का यह जारी रहेगा और आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे की रात के वक्त ठंड बढ़ सकती है.

Read more!

पिछले 24 घंटे का हाल?

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य का मौसम शुष्क रहा और कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. वहीं पटना, बेतिया, बगहा सहित राज्य के लगभग 10-12 शहरों में गुरुवार को घना कोहरा देखने को मिला. वहीं कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया जिस वजह से लोगों को कड़ाके वाली ठंड महसूस हुई. सबसे ज्यादा ठंडा शहर भागलपुर का सबौर रहा जहां का तापमान भी 10 डिग्री के नीचे था.

5 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी 5 दिसंबर की बात करें तो राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम सामान्य रहेगा और दिन के समय हल्की धूप से लोगों को राहत मिल सकती है. वहीं कोहरे की समस्या सुबह और शाम दोनों ही वक्त देखने को मिलेगा. मौसम विभाग लोगों को इस बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह भी देता है.

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

क्यों अचानक बढ़ रही ठंड?

मौसम विभाग से मिली जानकारी राज्य में पछुआ हवा चल रही है, जिस वजह से रात के तापमान में गिरावट हो रही है और ठंड बढ़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया की दिसंबर की तीसरे सप्ताह यानी 20 दिसंबर के आस-पास राज्य के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और शीतलहर भी चलने की संभावना है.

यह खबर भी पढ़ें: बोधगया: शादी में रसगुल्ले पड़े कम तो मचा बवाल, आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष, जमकर चली कुर्सियां, देखें VIDEO

    follow google news