बोधगया: शादी में रसगुल्ले पड़े कम तो मचा बवाल, आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष, जमकर चली कुर्सियां, देखें VIDEO
Bihar Viral Video: बोधगया में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले कम पड़ने पर दूल्हा-दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए और भोज में जमकर कुर्सियां, प्लेट और गिलास चले. मामला इतना बढ़ा कि शादी ही टूट गई और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानें कैसे शुरू हुआ विवाद, क्या बोले दूल्हा पक्ष.

घर में शादी हो और मिठाई कम हो जाएं तो कोई शांत कैसा रह सकता है, और अगर शादी बिहार में हो रही है तो यह तो एक और बड़ी समस्या है. कहा जाता है कि बिहार में बाराती दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने कम रसगुल्ला खाने के लिए ही जाते है. कुछ ऐसी ही घटना बोधगया से सामने आई है, जिसे सुनकर लोग चौंक रहे है. यहां शादी समारोह के लिए आयोजित भोज में जैसे ही पता चला की 'रसगुल्ला' की मात्रा कम है और जल्द ही खत्म होने वाली है तो बवाल मच गया. रसगुल्ले को लेकर दूल्हे और दुल्हन के पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे, प्लेट-गिलास और यहां तक की कुर्सियां भी चली. नतीजा यह हुआ कि शादी वहीं रुक गई और इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज खूब जमकर वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है. बोधगया के एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसके दौरान विवाद हुआ. दुल्हन पक्ष को होटल में ठहराया गया था, जबकि दूल्हा बोधगया के ही हथियार गांव से बारात लेकर होटल पहुंचा. शादी की रस्में शुरू ही होने वाली थी कि उससे पहले ही बवाल हो गया. दुल्हन पक्ष के लोग जब खाने के काउंटर के पास पहुंचे तो उन्हें मालूम चला की रसगुल्ला की मात्रा कम हो गई है, जिसे लेकर बहस बाजी शुरू हो गई.
जमकर चली कुर्सियां, सीसीटीवी फुटेज वायरल
बहस अचानक बढ़ती चली गई और इसने विवाद का रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के बीच बहसबाजी होते-होते हाथापाई होने लगती है. इसी बीच कुर्सियां भी चलने लगी और खाने का हॉल एक मैदान के रूप में बदल गया. जिसके हाथ में जो लगा उसने उससे ही वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान कई युवक पर कुर्सी मारकर तोड़ते हुए भी देखा गया है.
यह भी पढ़ें...
टूट गई शादी
इस विवाद में फिलहाल किसी को गंभीर चोट लगने की जानकारी नहीं मिली है. वहीं दुल्हन पक्ष ने सीधे तौर पर शादी करने से इनकार कर दिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के परिजन पर दहेज का आरोप लगाते हुए बोधगया थाने में केस भी दर्ज कराया है.
दूल्हे के चचेरे भाई और मां ने कही ये बात
इस घटना के बाद दूल्हे के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि होटल में खाने-पीने का सारा इंतजाम हम लोगों की तरफ से ही किया गया था. शादी वाले दिन खाने को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर इसने मारपीट का रूप ले लिया. उस समय होटल में पुलिस भी आई थी और दोनों पक्षों को समझाकर चली गई थी, मगर अब लड़की वाले शादी के लिए मना कर रहे हैं. वहीं हम लोग पिछले 4 दिन से इस कोशिश में लगे हुए है कि कैसे भी करके यह शादी हो जाए क्योंकि हमलोग बारात लेकर शादी करने ही गए थे.
वहीं दूल्हे की मां मु्न्नी देवी का कहना कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन इसके बाद अचानक से दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन और गहने लेकर चले गए. उन्होंने यह भी कहा कि शादी के लिए होटल हमने ही बुक किया था और शादी के लिए हम भी तैयार है, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग अड़े हुए है.
यहां देखें बवाल का वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: Land for Job Case: लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, अब 8 दिसंबर तक के लिए टल गया फैसला










