Bihar Weather Update: बिहार में अभी जारी रहेगा ठिठुरन वाली ठंड का दौर, विजिबिलिटी हुआ कम, जानें 13 दिसंबर का मौसम

Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर अभी जारी रहेगा. 13 दिसंबर को राज्यभर में सुबह-शाम घना कोहरा, कम विजिबिलिटी और सिहरन बढ़ाने वाली पछुआ हवाएं जारी रहेंगी. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री तक गिरा है जबकि उत्तरी बिहार में कोहरा बेहद घना छाया रहेगा. जानें आज का पूरा मौसम अपडेट, तापमान, जिलेवार मौसम का हाल.

Bihar weather update today
Bihar weather update today

सौरव कुमार

follow google news

Bihar Weather Update: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे बीत रहा है वैसे-वैसे ही बिहार में मौसम ने अपनी रंग बदलना भी शुरू कर दिया है. पूरे राज्य में अब ठंड की एंट्री हो चुकी है. सुबह और शाम ठिठुरन और घने कोहरे ने राज्य के लोगों को परेशान कर रखा है. शुक्रवार को खगड़िया, मधुबनी, बेतिया समेत कई जिलों में घना कोहरा दिखा, जिससे की लोगों को घर से निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं राज्य के कुछ इलाकों में कोहरा तो इतना घना था कि विजिबिलिटी बेहद ही कम था. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी राहत की संभावना नहीं है और अगले कुछ दिनों तक ठंड इसी तरह बनी रहेगी.

Read more!

पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली है. इस दौरान हिमालय की ओर से आ रही पछुआ हवाओं ने तापमान को लगातार नीचे धकेल दिया है, जिससे की सिहरन वाली ठंड रही. तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान किशनगंज में 28 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं समस्तीपुर के पूसा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी 13 दिसंबर को भी राज्य का मौसम शुष्क रहने वाला है. राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा, लेकिन कहीं भी बारिश नहीं होगी.

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज(उत्तर पश्चिम बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर(उत्तर मध्य बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार(उत्तर पूर्व बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल(दक्षिण पश्चिम बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस(सबसे ज्यादा ठंड)

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद(दक्षिण मध्य बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया(दक्षिण पूर्व बिहार)

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

अचानक क्यों बढ़ी ठंड?

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय की ओर से लगातार बह रही ठंडी पछुआ हवाओं का सीधा असर बिहार के मौसम पर पड़ रहा है, जिससे की तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. आसमान साफ होने के कारण रात के समय जमीन की गर्मी तेजी से निकल जाती है और न्यूनतम तापमान अचानक गिर जाता है. इसके साथ ही हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद ठंडी उत्तरी-पश्चिमी हवाएं और अधिक सक्रिय हो गई हैं, जिसके कारण सुबह और रात की सिहरन बढ़ गई है और ठंड लगातार तीखी महसूस हो रही है.

यह खबर भी पढ़ें: जिस दोस्त के फोन पर पत्नी से करता था मोहब्बत की बातें उसी ने उजाड़ दिया संसार, रेलवे ट्रैक वाली कहानी आई सामने

    follow google news