जिस दोस्त के फोन पर पत्नी से करता था मोहब्बत की बातें उसी ने उजाड़ दिया संसार, रेलवे ट्रैक वाली कहानी आई सामने
Bihar crime news: बिहार के छपरा से आई एक घटना ने सभी को हिला कर रख दिया, जहां एक पति की हत्या उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की और उसे रेलवे ट्रैक हादसा दिखाने की कोशिश की. दोस्ती, धोखा, प्रेम संबंध और साजिश की यह पूरी कहानी उस समय उजागर हुई जब पुलिस की तफ्तीश में चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए.

जिसे दोस्त माना, गांव में साथ घूमा, गुजरात में नौकरी करने गए तो साथ ले गया उसने ऐसा सिला दिया कि जिसने भी सुना उसे कानों पर भरोसा नहीं हुआ. छपरा का रेलवे ट्रैक दो कहानियों का गवाह बना. पहला पत्नी और दोस्त के धोखे की कहानी, दूसरा मौत का मंजर...हत्या और साजिश का खेल.
छपरा का के जखुआ गांव में जो हुआ उससे सभी सकते में हैं. इसी गांव के रेलवे ट्रैक पर 10 दिसंबर को रोहित कुमार की लाश मिली थी. रोहित का बायां हाथ कटा हुआ था. रिविलगंज थाने की पुलिस ने रोहित का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक बारगी तो लगा कि रोहित की रेल हादसे में मौत हुई है. कुछ इसे आत्महत्या के एंगल से भी देखने लगे, लेकिन शव देखकर पुलिस के दिमाग में कुछ और ही खटक रहा था. पुलिस को इसमें हत्या और साजिश की बू आ रही थी. इंतजार था तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट का. हालांकि पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी.
यूं आरोपियों की तरफ घूमी शक की सुई
स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस राकेश कुमार तक पहुंची. पुलिस को पूछताछ में उसके बयान संदिग्ध लगे. पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने लगी. राकेश ज्यादा देर तक खुद को रोक नहीं पाया और टूट गया. पुलिस का दावा है कि उसने हत्या और साजिश की पूरी कहानीं बयां कर दी. राकेश के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक रोहित की पत्नी को भी हिरासत में लिया. उसने भी प्रेमी के साथ हत्या में शामिल होने की बात कबूल ली.
यह भी पढ़ें...
लव-सेक्स और धोखे की असली कहानी आई सामने
पूछताछ में जो रिश्ते में धोखे की कहानी सामने आई. मृतक रोहित कुमार और आरोपी राकेश कुमार एक ही गांव जखुआ के रहने वाले हैं. दोनों में अच्छी बनती थी. दोनों गुजरात में काम करने गए. वहां भी उनकी अच्छी बनती थी. रोहित अक्सर राकेश के फोन से ही अपनी पत्नी से प्यार भरी बातें करता था.
रोहित को क्या पता था कि उसकी पत्नी उसे चीट कर रही है. उसका प्रेम संबंध राकेश के साथ है. राकेश जब भी गांव जाता तो रोहित की पत्नी से मिलता. गुजरात आने के बाद अनजान बन जाता.
वो हुआ जो रोहित ने कभी सोचा नहीं था
रोहित अपनी बहन की शादी में गांव आया. राकेश भी गांव आया हुआ था. बहन की धूमधाम से शादी हो गई. अब वो गुजरात लौटने वाला था. इतने में घर में पत्नी नदारद मिली. उसने खोजबीन शुरू की. गांव के करीब रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो शर्मसार करने वाला दृश्य देखा. पत्नी राकेश की बाहों में थी. दोनों एक दूसरे के साथ फिजिकल रिलेशन बना रहे थे. रोहित का पारा हाई हो गया. वो गुस्से में चीखता हुआ आगे बढ़ा...इधसर पत्नी और राकेश समझ चुके थे कि मामला अब ज्यादा बढ़ जाएगा. बात गांव में फैल जाएगी. राकेश अक्सर अपने पास एक चाकू रखता था.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी
इधर राकेश राहित के ऊपर जा बैठा. पत्नी ने पति का बाह पकड़ा और राकेश के एक अन्य दोस्त ने रोहित की हत्या में पूरा साथ दिया. सभी ने मिलकर रोहित की जान ले ली.
रोहित की मौत के बाद घबराए आरोपी
इधर रोहित की मौत के बाद आरोपी बुरी तरह से घबरा गए. फिर उन्होंने साजिश रची. उन्होंने सोचा कि क्यों न रोहित का शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया जाए. वहां से ट्रेनें गुजरेंगी और शव क्षत-विक्षत हो जाएगा. फिर लोग इसे हादसा समझेंगे. तीनों ने मिलकर यही किया पर होनी को कुछ और ही लिखा था. शव को किसी ने ट्रैक पर देख लिया और पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
यह खबर भी पढ़ें: पूर्व राजद विधायक का दावा- होली से पहले नीतीश कुमार फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, RJD विधायक देंगे समर्थन










